Jhalawar News : झालावाड़ में रोड रोलर उतारते समय हुआ बड़ा हादसा, क्रेन पलटने से राहगीर की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556528

Jhalawar News : झालावाड़ में रोड रोलर उतारते समय हुआ बड़ा हादसा, क्रेन पलटने से राहगीर की मौत

Jhalawar News : झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में ट्रक से रोड रोलर उतारते समय बड़ा हादसा हो गया. क्रेन की सहायता से रोलर उतारने के दौरान अचानक क्रेन का एक्सल टूट गया, जिससे क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई. 

Rajasthan News

Jhalawar News : झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में आज एक ट्रक से रोड़ रोलर मशीन को उतारने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घटना उस समय हुई जब क्रेन की मदद से रोड़ रोलर को ट्रक से नीचे उतारा जा रहा था. इस दौरान अचानक क्रेन का एक्सल टूट जाने से क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसी दरमियान वहां से गुजर रहे राहगीर की क्रेन के नीचे दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अकलेरा कस्बे के NH-52 के सर्विस लेन पर दुर्गा मंदिर के समीप एक ट्राले में से रोड़ रोलर मशीन को क्रेन की मदद से नीचे उतारा जा रहा था. इस दौरान अचानक क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई. 

घटना के दौरान वहां से गुजर रहा राहगीर इदरीस भोपाली क्रेन पलटने के दौरान उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मौके पर खड़ी कुछ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को हटाकर इदरीश को अकलेरा चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सको ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया है. 

Reporter- Mahesh Parihar

Trending news