Dog Attack in Jhalawar:  राजस्थान के झालावाड़ जिले भवानीमंडी उपखण्ड क्षेत्र के सरोद गांव में इन दिनों पागल कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते खेतों पर जाने वाले किसान व जंगल मे मवेशियों व बकरियां चराने वाले लोग डर के साये में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ जिले में पागल कुत्ते अभी तक करीब एक दर्जन से अधिक पालतू जानवरो व मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं. गांव के भारत सिंह ने बताया कि वह आज अपनी बकरियां लेकर जंगल मे चराने गया था, तभी कुछ पागल कुत्ते वहां आये और बकरियों के झुंड पर टूट पड़े. 


इस दौरान बचाने की कोशिश में पागल कुत्ते चरवाहों पर भी टूट पडे़. चरवाहों ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई. वानीमंडी उपखण्ड क्षेत्र के सरोद गांव में कुत्तों ने बकरी को बुरी तरह से जख्मी करने की खबर ने आसपास के इलाके के लोग भी दशहत में हैं.


जबकि 2 दिन पहले एक भैंस, दो बकरी, एक बछड़े को भी पागल कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया था. हालत यह है कि कुछ दिन पहले एक महिला अध्यापिका पर भी कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था.


ये भी पढ़ें- राजस्थान का 'पुष्पाराज', वन विभाग ने पकड़ी 200 Kg चंदन की लकड़ी, कार्गो ट्रक से जयपुर ले जाया जा रहा था


गांव वालो ने कुत्तों के पागल होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी, जिस पर प्रशासन द्वारा एक टीम बनाकर पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए गांव में भेजी गई है, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. जिसकी वजह से गांव में ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं.