Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. उप जिला अस्पताल चिड़ावा की महिला चिकित्सक डॉ. टीना ढाका पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की गई है. शिकायत के बाद सीएमएचओ ने जांच कमेटी का गठन किया है. इस जांच कमेटी के बुलावे पर शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्य झुंझुनूं पहुंचे है.
जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को चिड़ावा के समीप अडूका गांव की गर्भवती सुनिता मोयल को उप जिला अस्पताल चिड़ावा ले जाया गया था. जहां पर महिला चिकित्सक डॉ. टीना ढाका ने महिला की जांच करवाई. जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ. ढाका ने उसी दिन शाम को सुनिता मोयल को डिलवरी करवाने के लिए भर्ती कर लिया. पूरी रात सुनिता मोयल अस्पताल में भर्ती रही. वहीं सुबह सुनिता मोयल ने बच्चे को जन्म दिया. जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया तो वहां के चिकित्स्कों ने बताया कि बच्चा मृत है और कुछ देर और हो जाती तो सुनिता की जान को भी खतरा हो सकता था. इस मामले में चार जनवरी को सुनिता के पति ने चिड़ावा थाने में शिकायत की.
मामला चिकित्सक से जुड़ा होने के कारण इस शिकायत को पहले सीएमएचओ को भेजा गया. सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि शिकायत के बाद जिला बीडीके अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. पुष्पा रावत, डॉ. श्रीराम दूलड़ और डॉ. कपिल सिहाग की एक कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी के बुलावे पर शिकायतकर्ता पहुंचे और अपने बयानों के अलावा सभी कागजात उपलब्ध करवाए.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि चिकित्सक डॉ. टीना ढाका और वहां के स्टाफ ने ना केवल लापरवही बरती. बल्कि उन्हें अंतिम समय तक गुमराह रखा. जिससे ना केवल बच्चे की जान चली गई. बल्कि प्रसूता की जान को भी खतरा हो गया. प्रसूता का अभी तक ईलाज चल रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने डॉ. टीना ढाका और दोषी स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
Bikaner News: गीजर गैस रिसने से फिर हुई एक मौत, बाथरूम में नहाने गया था युवक
मेजर ने इस वजह से कारगिल की लड़ाई लड़ने से किया था मना, मैदान में उतर कर इस जवान...