बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट का निधन, गिडानिया गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट का निधन, गिडानिया गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के निकटवर्ती गिडानिया गांव के बीएसएफ के डिप्टी कमान्डेंट अजीत सिंह तंवर का निधन हो गया, जिनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

बीएसएफ के डिप्टी कमोडेंट का निधन

Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के निकटवर्ती गिडानिया गांव के बीएसएफ के डिप्टी कमान्डेंट अजीत सिंह तंवर का निधन हो गया, जिनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बीएसएफ के डिप्टी कमान्डेंट अजीत सिंह तंवर 1989 में भर्ती हुए थे, वे पश्चिम बंगाल में तैनात थे, जहां ड्यूटी के दौरान सुबह अचानक तबियत ख़राब होने से उन्हें वहां के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 40 डिग्री, भीषण गर्मी और उमस ने किया बेहाल

सुबह दिल्ली से उनका पार्थिव देह सड़क मार्ग के द्वारा चिड़ावा पहुंचा, जहां से तिरंगा रैली के द्वारा उनकी पार्थिव देह गिडानिया गांव लाया गया, जैसे ही उनका पार्थिव देह उनके घर पहुंचा तो उनकी पत्नी मुन्नी कंवर ने अपनी सुध खो दी. गिडानिया दादा नाहरसिंह मंदिर जाने वाले रास्ते पर बनाए गए अंत्येष्टि स्थल पर उनकी सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.

यह भी पढ़ें- दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार के इस मंत्री को बताया रबड़ स्टैम्प, तो बीजेपी बोली...

इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, सैनिक कल्याण अधिकारी जेएस पूनियां, एसडीएम संदीप चौधरी, चिड़ावा तहसीलदार गंभीर सिंह, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा और थानाधिकारी अनिल कुमार सहित इलाके के जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. दिल्ली से आई बीएसएफ 25 बटालियन के 13 जवानों की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डिप्टी कमान्डेंट अजीत सिंह तंवर के पुत्र अजय सिंह और अरुण सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. 
Report- Sandeep Kedia

Trending news