Jhunjhunu: बसपा प्रत्याशी ने मनोज घुमरिया ने किया जनसंपर्क, नेताओं पर साधा निशाना
Jhunjhunu news: बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया का गांवों में स्वागत,हजारों की संख्या में हर गांव में जुट रहे है लोग,हाथी की सवारी के साथ घुमरिया का किया स्वागत,युवाओं को बिना रिश्वत दिए रोजगार दिलाने का किया वादा.
Jhunjhunu news: बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया का गांवों में स्वागत,हजारों की संख्या में हर गांव में जुट रहे है लोग,हाथी की सवारी के साथ घुमरिया का किया स्वागत,युवाओं को बिना रिश्वत दिए रोजगार दिलाने का किया वादा,बोले, कॉपर प्रोजेक्ट का पुराना वैभव लौटाएंगे,जिसके बाद क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी नौकरी,सर्व समाज के मान—सम्मान के लिए आया हूं चुनाव मैदान में :घुमरिया,ढाणी बाढान, चरण सिंह नगर, नंगली सलेदी सिंह सहित अन्य गांवों में स्वागत
हाथी पर बैठाकर किया स्वागत
झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया के स्वागत में गांवों में उमड़ रही हजारों ग्रामीणों की भीड़ ने चुनावों में कई समीकरण बिगाड़ दिए है. कभी जेसीबी से फूलों की बारिश करके तो कहीं डीजे के साथ नाचते गाते गांवों में घुमरिया का स्वागत हो रहा है. आज गांवों में घुमरिया का स्वागत हाथी पर बैठाकर किया गया. ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने घुमरिया का स्वागत किया. घुमरिया का जनसंपर्क कार्यक्रम ढाणी बाढान से शुरू हुआ.
हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट का पुराना वैभव वापिस लाने का वादा
जो चरणसिंह नगर, नंगली सलेदी सिंह, चारावास, बांसियाल, मेहाड़ा जाटूवास तथा मोड़ी गांव पहुंचा. सभी जगहों पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने घुमरिया का स्वागत कर अपना समर्थन दिया. इस मौके पर घुमरिया ने कहा कि नेताओं का काम नए रोजगार के अवसर पैदा करना होता है. लेकिन खेतड़ी के साथ राजनीति की गई. यहां पर रोजगार के अवसरों को खत्म किया गया. लेकिन वे वादा करते है कि चुनाव जीतते है तो हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट का पुराना वैभव वापिस लाएंगे.
घुमरिया का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ खेतड़ी का विकास
उन्होंने कहा कि यहां के युवा प्रोजेक्ट में नौकरी पाने का सपना देखते है. लेकिन जब नौकरी के लिए जाते है दो—तीन लाख रूपए की रिश्वत मांगी जाती है. जिनके घर में खाने के लिए पैसे नहीं है. वो दो—तीन लाख रूपए नहीं दे सकता. इसलिए वे वादा करते है कि हरेक युवा को बिना चवन्नी लगे नौकरी दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि वे सर्व समाज के मान सम्मान के लिए चुनाव मैदान में उतरे है. उनका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ खेतड़ी का विकास करना है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसभाओं को संबोधित ,सरकार रिपीट होने का जताया विश्वास