चिड़ावा में अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1234713

चिड़ावा में अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ आज पूरे ​प्रदेश में विधानसभा मुख्यालयों पर सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है. 

चिड़ावा में अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय के सामने दिया धरना

Pilani: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ आज पूरे ​प्रदेश में विधानसभा मुख्यालयों पर सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में झुंझुनूं के पिलानी विधानसभा का प्रदर्शन चिड़ावा एसडीएम कार्यालय के सामने किया गया. जहां पर पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और सत्याग्रह आंदोलन किया. 

इस मौके पर पार्षद राजेंद्र कोच, चिड़ावा पंचायत समिति उप प्रधान ​विपिन नूनियां, पूर्व पार्षद बंटी नौवाल, राधेश्याम सुखाड़िया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसी वर्ग को भी नहीं छोड़ा. करोड़ों को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई केंद्र सरकार ने तीन साल से सेना भर्ती नहीं करवाई. अब जब सेना भर्ती की घोषणा की है तो अग्निपथ जैसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें एक बार भर्ती होने के बाद भी युवाओं का भविष्य अधर में रहेगा.

उन्हें यह मालूम नहीं होगा कि चार साल बाद वे दुबारा कोई नौकरी कर भी पाएंगे या नहीं. इससे युवाओं में बेरोजगारी बढ़ेगी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार यह स्कीम वापिस नहीं लेगी युवाओं की आवाज बनते हुए कांग्रेस हर कदम पर साथ देगी. पहले जिस तरह किसान आंदोलन में कांग्रेस ने सभी संगठनों का साथ दिया और आखिरकार केंद्र सरकार को कानून वापिस लेना पड़ा. इसी तरह अग्निपथ स्कीम को भी केंद्र सरकार को वापिस लेना होगा.

Reporter: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें- पति गया था गुजरात, पत्नी ने बनाए पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध, अंजाम मौत 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

Trending news