चिड़ावा में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन, विधायक जेपी चंदेलिया ने किया संबोधित
Advertisement

चिड़ावा में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन, विधायक जेपी चंदेलिया ने किया संबोधित

झुंझुनूं के चिड़ावा में रेलवे फाटक के पास सहकारी खाद उत्पादक संस्था इफको की ओर से जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया थे. अध्यक्षता प्रधान इंद्रा डूडी ने की. विशिष्ट अतिथि विद्या विहार नगरपालिका के चेयरमैन पति रोहिताश्व रणवां थे. 

चिड़ावा में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन, विधायक जेपी चंदेलिया ने किया संबोधित

Pilani: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा में रेलवे फाटक के पास सहकारी खाद उत्पादक संस्था इफको की ओर से जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया थे. अध्यक्षता प्रधान इंद्रा डूडी ने की. विशिष्ट अतिथि विद्या विहार नगरपालिका के चेयरमैन पति रोहिताश्व रणवां थे. अतिथियों का कृषि विशेषज्ञ कृष्ण रतेरवाल ने स्वागत किया. इस किसान मेले को इफको के राज्य विपणन प्रबंधक किशनसिंह, केवीके के मुख्य वैज्ञानिक डॉ.दयानंद, इफको किसान संचार जयपुर के स्टेट मैनेजर ललित अग्रवाल, आत्मा के परियोजना प्रबंधक रामकरण सैनी, सहायक निदेशक कृषि विस्तार डॉ.धर्मवीर डूडी, सहायक निदेशक (उद्यान विभाग) शीशराम जाखड़, इफ्को के कृषि सेवाएं प्रबंधक डॉ.एपीसिंह, इफको एमसी रीजनल मैनेजर अमित कुमार विश्नोई, इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक अजय गुप्ता ने भी संबोधित किया. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश

मुख्य अतिथि विधायक चंदेलिया ने कहा कि कृषि मेलों से किसानों को बहुत फायदे होते हैं. किसानों को कृषि विशेषज्ञों से खेती-बाड़ी के नए-नए तौर-तरीके सीखने को मिलते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जगह-जगह ऐसे कृषि मेले होने चाहिए. जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा मिल सके. विधायक चंदेलिया ने कहा कि विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए चिड़ावा में कृषि महाविद्यालय मंजूर करवाया गया। जो कि जल्द ही शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 250-300 बीघा में रिसर्च सेंटर खोलने पर भी विचार किया जा रहा है. 

उन्होंने​ किसानों को गिरते भूजल स्तर को ध्यान में रखते हुए कृषि विशेषज्ञों की सलाह से कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली फसलें उगाने की बात कही. किसान मेले में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई. जिसके विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. मेले में किसानों को खरीफ की फसलों से जुड़ी जानकारी दी गई. प्रदर्शनी के माध्यम से आधुनिक खेती के तौर-तरीके बताए गए. किसानों को जैविक खेती, नैनो यूरिया, इफको पशु आहार से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई. मेले में खेती-बाड़ी से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई. संचालन कवि हरिश हिंदुस्तानी ने किया.

इस मौके पर रेणू शर्मा, सरोज दाधीच, पंस सदस्य यालीराम सैनी, बंटी नौवाल, रमेश कुमार पायल, विजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, धर्मवीरसिंह, महावीर कोठारी, संतकुमार पायल, राजेश शर्मा, दीपक पारीक, सुनील कुमार दाधीच, दाताराम, सुरेश सैनी, सुरेश डांगी ओजटू, योगेंद्रसिंह, ईश्वर शर्मा, मोहनलाल शर्मा ढाकामंडी, सुरेश चोपड़ा, उषा पायल, कुलदीपसिंह, जोगेंद्रसिंह, राजवीर सिंह, सोमवीर शर्मा, प्रवीण कुमार इंडाली आदि मौजूद थे.

Report: Sandeep Kedia

Trending news