तेज तपन के बीच यहां बरसी राहत की बूंदे, तेज हवाओं के चलने के बाद हुई बारिश
Advertisement

तेज तपन के बीच यहां बरसी राहत की बूंदे, तेज हवाओं के चलने के बाद हुई बारिश

तेज हवाओं के बीच हल्की बरसात का दौर रुक रुक कर जारी रहा. बरसात के बाद आमजन ने गर्मी से राहत की सांस ली.

तेज तपन के बीच यहां बरसी राहत की बूंदे, तेज हवाओं के चलने के बाद हुई बारिश

Udaipurwati: तेज तपन के बीच झुंझुनूं के उदयपुरवाटी और नवलगढ़ में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मामूली बारिश हुई है. दोपहर बाद उदयपुरवाटी के कई इलाकों में बूंदाबांदी की खबर मिल रही है तो वहीं नवलगढ़ में बारिश तो हुई लेकिन कुछ देर के लिए हुई बारिश इतनी राहत नहीं दे पाई. आपको बता दें कि अचानक चली तेज हवाओं के बाद बारिश हुई.

तेज हवाओं के बीच हल्की बरसात का दौर रुक रुक कर जारी रहा. बरसात के बाद आमजन ने गर्मी से राहत की सांस ली लेकिन कुछ देर बाद उमस ने बेहाल कर दिया. आपको बता दें कि झुंझुनूं में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

नवलगढ़ और उदयपुरवाटी उपखंड के कई गांव में हुई बरसात के बाद लोगों को गर्मी की तपन से राहत मिली. साथ ही साथ उमस ने पसीना पसीना भी कर दिया. अब भी लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है. इधर, दो दिनों से दोपहर बाद आ रही धूलभरी आंधी भी जिले के कई इलाकों का जनजीवन प्रभावित कर रही है.

Report-Sandeep Kedia

Trending news