झुंझुनूं में संडे को ओपीडी, आईपीडी और एमरजेंसी छोड़ कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठेंगे जिलेभर के चिकित्सक
Advertisement

झुंझुनूं में संडे को ओपीडी, आईपीडी और एमरजेंसी छोड़ कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठेंगे जिलेभर के चिकित्सक

 जिला झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है, डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में चिकित्सकों ने अब सख्त रूख अख्तियार कर लिए हैं.

 

जिलेभर के चिकित्सक झुंझुनूं में इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे.

झुंझुनूं: जिला झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है, डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में चिकित्सकों ने अब सख्त रूख अख्तियार कर लिए हैं. आज झुंझुनूं में सेवारत चिकित्सक संघ, उपचार संगठन, आईएमए, डेंटिस्ट एसोसिएशन समेत अन्य चिकित्सक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई है. जिसमें फैसला लिया है कि संडे को चिकित्सा सेवाओं का फुल स्टॉप रहेगा. जी हां पहले एमरजेंसी सेवाएं चिकित्सकों ने चालू कर रखी थी, लेकिन आज शाम को चिकित्सकों ने फैसला लिया है कि वे ना तो ओपीडी और आईपीडी मरीजों को देखेंगे. बल्कि एमरजेंसी सेवाएं भी बाधित रहेगी.

वहीं, जिलेभर के चिकित्सक झुंझुनूं में इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे. आपको बता दें कि डॉ. अर्चना शर्मा मामले में चिकित्सकों ने लगातार ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर रखा है. लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई ना होने से नाराज चिकित्सकों ने अब रविवार से एमरजेंसी में भी मरीजों को देखने के लिए मना कर दिया है.

रिपोर्टरः संदीप केडिया

Trending news