Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में शारदीय नवरात्रि पर्व के साथ ही आज मां शेरावाली के मंदिरों व पांडालों को सजा गया है. इसी क्रम में झुंझुनूं के गांव देसूसर में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का कलश शोभायात्रा के साथ आगाज हुआ. इस दौरान ग्रामीण महिलाएं और पुरुष डीजे के साथ भजनों पर झुमते नजर आए तो वहीं फूलों से वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- जयपुर से रवाना हुई भगवान श्री निष्कलंक प्रतिमा की शोभायात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री ने की शोभायात्रा की पूजा


ग्रामीण मुकेश गुर्जर ने बताया कि कलश शोभायात्रा बाबा रामगर महाराज मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य रास्ते से गुजरती हुई देवनारायण मंदिर और भरगड़ो की ढ़ाणी पहुंची, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा के बाद रामगर महाराज मंदिर में मां शेरावाली के सजे पांडाल में घट स्थापना हुई. 


साथ ही आपको बता दें कि जिसमें पंडित विमल कुमार मिश्रा ने पूजा अर्चना करवाकर प्रसाद वितरण किया. दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सुबह शाम आरती के साथ शांय कालीन भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी.


Reporter: Sandeep Kedia


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर


Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त


Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद