Mandawa: झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के महाजन पंचायत भवन में खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी करने के लिए शिविर आयोजित किया गया. व्यापार मंडल के तत्वावधान में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें किराना, जनरल स्टोर, चाय वाले, नमकीन आइटम वाले, मिठाई, फ्रूट, डेयरी वाले व खाद्य व्यापार से संबंधित का रजिस्ट्रेशन कर लाइसेंस बनाए गए. 


इस दौरान सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर व पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी ने लाइसेंस वितरित किए. शिविर आयोजन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना है. शिविर में 102 लाइसेंस बनाए गए. 


यह भी पढ़ेंः फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी


शिविर में एफएसओ जयसिंह यादव, आईए कुलदीपसिंह, ऑपरेटर अंकितसिंह, कमल कुमार ने अपनी सेवाएं दी. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय रामगढ़िया, उपाध्यक्ष सत्तार राईन, मधुसूदन, पंकज, पशुपति शर्मा, विमल बटवाल, श्याम केडिया, प्रमोद देवड़ा सहित व्यापारी मौजूद रहे. 


Reporter- Sandeep Kedia 


झुंझुनूं​ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें 


घूंघट में छिपी थी राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर, दिखाया दम तो हिल गया पूरा देश


राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी