एसपी मृदुल कच्छावा पहुंचे सुल्ताना पुलिस चौकी, विकास कार्यों का किया लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1518388

एसपी मृदुल कच्छावा पहुंचे सुल्ताना पुलिस चौकी, विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Jhunjhunu News: झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा सुलताना पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पर उन्होंने सुलताना चौकी में ग्रामीणों द्वारा करवाए गए...

विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Jhunjhunu News: झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा सुलताना पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पर उन्होंने सुलताना चौकी में ग्रामीणों द्वारा करवाए गए. विकास कार्यों का लोकार्पण किया. सुलताना पुलिस चौकी में हुए लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा थे. 

वहीं विशिष्ट अतिथि चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने की. ग्रामीणों द्वारा झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा का साफा और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया. ग्रामीणों की ओर से सुलताना चौकी प्रभारी राजेश जांगिड़ का भी साफा और गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया. एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि पुलिस आमजन के लिए है और अगर आमजन पुलिस का सहयोग करें, तो पुलिस बेहतर तरीके से काम करती है और झुंझुनूं जिले के ग्रामीणों ने बीते दिनों जिले में हुई दो घटनाओं में इसका उदाहरण भी प्रस्तुत किया है. 

साथ ही सुलताना पुलिस चौकी के विभिन्न विकास कार्यों में ग्रामीणों द्वारा जो सहयोग किया गया है. वह सराहनीय है. एसपी मृदुल कच्छावा ने सुलताना चौकी प्रभारी राजेश जांगिड़ द्वारा प्रेरक के रूप में करवाए गए कार्य की भी सराहना की. ग्रामीणों ने एसपी मृदुल कच्छावा से सुलताना चौकी में स्टाफ बढ़ाने की मांग की, जिस पर एसपी मृदुल कच्छावा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सुलताना पुलिस चौकी में जाब्ता बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सुलताना में थाना बनाने को लेकर भी राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा. 

आपको बता दें कि इस मौके हाजी हकीमुद्दीन, रामकरण झाझड़िया, हरेंद्र धनखड़, सुनील लांबा, नरेश बारी का बास, इंद्र सिंह लांबा, पूर्व सरपंच रेखा सैनी, सुलताना सरपंच घीसाराम चांवरिया, उप सरपंच संपत कंवर, राजा पूनियां, गोविंद सिंह, बलजीत शर्मा, राजू पायल, प्रदीप सिंह, संजीव जानूं, बजरंग सिंह, असलम मोगिया, प्रमोद टेलर, हाजी हसन, देवकीनंदन, मनोज जांगिड़, देवीलाल, बंटी, प्रहलाद कुमावत, कपिल सोनी, राजकुमार तोगड़िया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

Reporter: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news