झुंझुनूं: दो शहीद वीरांगनाओं समेत 361 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
Advertisement

झुंझुनूं: दो शहीद वीरांगनाओं समेत 361 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

राजस्थान प्रांतीय सैन समाज उत्थान समिति व जिला सैन समाज विकास समिति की ओर से सैन छात्रावास के सामने स्थित थ्री डॉट्स स्कूल परिसर में जिला सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

झुंझुनूं: दो शहीद वीरांगनाओं समेत 361 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

Jhunjhunu: झुंझुनूं में राजस्थान प्रांतीय सैन समाज उत्थान समिति व जिला सैन समाज विकास समिति की ओर से सैन छात्रावास के सामने स्थित थ्री डॉट्स स्कूल परिसर में जिला सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

मसानिया भैरव धाम राजगढ़ अजमेर के चंपालाल महाराज के सानिध्य में हुए समारोह में दो शहीद वीरांगनाओं सहित 361 विद्यार्थियों, भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दो दिव्यांगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्रवण यंत्र भेंट किए गए. समारोह के मुख्य अतिथि केश कला बोर्ड के अध्यक्ष और राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत थे. 

उन्होंने कहा कि भामाशाहों और समाजसेवियों की ओर से ऐसे आयोजन कर समाज की प्रतिभाओं को तराशने के साथ सम्मानित किया जा रहा है. ऐसे आयोजन से प्रेरणा ले रहे हैं कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे कैसे बढ़े, सामाजिक तानाबाना कैसे मजबूत हो, समाज की आर्थिक स्थित को कैसे मजबूत किया जाए. सात महीने में करीब 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर समाज से जुड़ी समस्याओं को समझा और सरकार के समक्ष रखा, जिनका जल्द ही समाधान होगा. समाज के लोगों को आरक्षण में पूरी भागीदारी मिले, इसके लिए योजनाओं और आरक्षण में सरलीकरण किया जा रहा है.  

इसके लिए पिछले महीने मुख्यमंत्री से मिलकर सेन समाज का 18 सूत्री मांग पत्र दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से ऋण, प्रशिक्षण, रोजगार, सरकारी नौकरी, सरकारी सुविधा, शिक्षा, छात्रावास आदि की सुविधा मुख्य मांग थी. अध्यक्षता राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रांतीय अध्यक्ष हरिप्रसाद हर्षवाल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह व समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता खूबीलाल सैनी, केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल, भामाशाह रामावतार सैन, सज्जन कुमार सैन, पूर्व पार्षद मंजू चौहान, प्रताप सैन, राहुल सैन, प्रेम हर्षवाल मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दीपचंद ने किया. 

यह भी पढ़ेंः अनूपगढ़: बस स्टैंड के पास से पुलिस ने युवक को चिट्टे सहित किया गिरफ्तार

इस दौरान समिति के जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद हर्षवाल, मालीराम पटवारी, उमराव सिंह कमल भाटी, कोषाध्यक्ष रामनिवास कालोरा, कार्यालय मंत्री धर्मवीर, सैन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल रोहिवाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट पारस सैन, अजमेर के प्रकाश सिंह रांका, सरपंच दिलीप राढी, कन्हैयालाल सोलंकी, कैलाश सेन, ब्यावर के देवानंद कमल सुनारिवाल, संदीप सैन, रामलाल सैन आदि मौजूद थे. 

इनका हुआ सम्मान
जिलाध्यक्ष महेश कुमार वर्मा व महामंत्री श्रीचंद चौहान ने बताया कि समारोह में 1971 के शहीद हनुमान सिंह अजाड़ीवाल व करगिल युद्ध के शहीद रामकरण सिंह की वीरांगना, 75 भामाशाहों, 170 विद्यार्थियों, 4 जनप्रतिनिधियों व 2010 के बाद चयनित 110 कर्मचारी व अधिकारियों का सम्मान किया गया. इसके अलावा विकास समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. बीएल वर्मा को सैन रत्न से सम्मानित किया. 

Reporter- Sandeep Kedia 

Trending news