झुंझुनूं: आचार संहिता के बाद प्रशासन अलर्ट, हरियाणा बॉर्डर विशेष निगरानी
Jhunjhunu News: आने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है. झुंझुनूं से हरियाणा बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और नाकों पर सघन चैकिंग द्वारा प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है.
Jhunjhunu News: आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर लगातार काम कर रहा है. इस बार हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासन का विशेष फोकस है. हरियाणा बॉर्डर पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
वहीं, एसपी डीके विश्नोई ने हरियाणा बॉर्डर के जिले भिवानी के एसपी से मिलकर यहां के अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया है. एसपी डीके विश्नोई ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर वाणिज्य कर विभाग, आबकारी विभाग और परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. अवांछित गतिविधियों पर प्रभावित तरीके से करवाई के लिए नाकों पर निर्देशित किया गया है. बॉर्डर के दो नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वहीं, अन्य नाकों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Asian Games 2023: राजस्थान की इस छोरी ने 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड
विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वाणिज्य कर विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों से आने वाले गिफ्ट्स आइटम सहित अन्य उत्पादों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गुजरात से आने वाली स्लीपर बसों पर भी वाणिज्य कर विभाग द्वारा निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक स्लीपर बस से आने वाले गिफ्ट्स आइटम के ई वे बिल की जांच की जा रही है. कर चोरी की आशंका में परिवहन विभाग का दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है.
वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग के साथ वाणिज्य कर विभाग का दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है. हरियाणा बॉर्डर और अन्य प्रदेशों से आने वाले सामानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव तक परिवहन विभाग और पुलिस के साथ वाणिज्य कर विभाग का दस्ता कार्रवाई करता रहेगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में बढ़ेगी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी! किशनगढ़ एयरपोर्ट से बढ़ेंगी फ्लाइट्स
चुनाव के समय हरियाणा से शराब की तस्करी और अन्य प्रदेशों से गिफ्ट्स आइटम आने की संभावनाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट है और लगातार कार्रवाई कर रहा है. वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस दस्ते के साथ बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखें हुए है ताकि अवांछित गतिविधियों न हो सके.