Nawalgarh CBO office News: झुंझुनूं के नवलगढ़ के सीबीईओ कार्यालय का स्टाफ भी सामूहिक प्रार्थना करते हुए दिखाई देंगे. यह नवाचार नवलगढ़ के सीबीईओ कार्यालय में शुरू किया. इस नावचार के बारे में सीबीईओ अशोक शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग स्कूलों की मॉनीटरिंग करता है.
Trending Photos
Nawalgarh CBO office News: आपने अभी तक स्कूलों में बच्चों को ही सामूहिक प्रार्थना करते हुए देखा होगा. लेकिन अब आपको झुंझुनूं के नवलगढ़ के सीबीईओ कार्यालय का स्टाफ भी सामूहिक प्रार्थना करते हुए दिखाई देंगे. इतना ही नहीं स्टाफ अब जूते-चप्पल भी कार्यालय के बाहर खोलकर कार्यालय के अंदर जाया करेंगे. यह नवाचार नवलगढ़ के सीबीईओ कार्यालय में शुरू किया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: सामोद थाने के सफाई कर्माचारी के घर मामा बन पहुंचे थाना प्रभारी, मायरे की रस्म से भर दी घर में खुशियां
सामूहिक प्रार्थना हुई शुरू
बता दें कि यह प्रदेश का पहला ऐसा कार्यालय होगा, जहां पर सामूहिक प्रार्थना शुरू की गई है. इस नावचार के बारे में सीबीईओ अशोक शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग स्कूलों की मॉनीटरिंग करता है. स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना होती है. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि सीबीईओ में भी सामूहिक प्रार्थना की जाएगी. यह प्रार्थना रोज 9.45 बजे होगी. इससे कार्यालयकर्मियों में अनुशासन की बढ़ेगा. सभी कर्मचारी तय समय पर कार्यालय पहुंचेंगे. साथ ही मन को शांति और कर्मचारी पूरे जोश के साथ पूरी कार्यक्षमता से अपना काम करेंगे.
सामूहिक प्रार्थना होती है प्रभावी
सात ही इससे अन्य स्कूलों में भी एक अच्छा मैसेज जाएगा जिससे आगे भी स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना को बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं शिक्षकों में भी यह मैसेज जाएगा कि जब शिक्षा विभाग के कार्यालय में ऐसा हो सकता है तो स्कूलों में क्यों नहीं हो सकता है. शिक्षा विभाग भी शिक्षा के मंदिर का ही एक रूप है. कहा जाता है कि यदि एक समूह में खड़े होकर रोज एक निश्चित समय पर सामूहिक प्रार्थना की जाती है तो वह बहुत प्रभावी होती है.
सीबीईओ कार्यालय में अब जूते-चप्पल खोले जाएंगे बाहर
शिक्षकों और भामाशाहों के सहयोग से सीबीईओ कार्यालय को शानदार तरीके से सजाया गया है, यानी उसे प्राइवेट ऑफिसों जैसा लुक दिया गया है. अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपने जूते-चप्पल कार्यालय के बाहर खोलकर अंदर बैठेंगे, यानी कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को अपने-जूते चप्पल बाहर खोलने पड़ेंगे, इसके लिए कार्यालय के गेट पर एक सूचना भी चस्पा की गई है. कर्मचारियों ने सीबीईओ अशोक शर्मा के नवाचार की सराहना की है.
एक सुझाव और बन गया काम
अशोक शर्मा ने इस नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि गोठड़ा के कारपेंटर मदनसिंह जांगिड़ से सीबीईओ कार्यालय के लिए एक टेबल बनवाई थी. 21 जून को वह अपनी बनाई हुई टेबल देखने के लिए आया. उसने कार्यालय की सजावट व साफ-सफाई देखकर अशोक शर्मा को सुझाव दिया कि आपने इतना शानदार कार्यालय बना रखा है, इसलिए आप अपने कर्मचारियों व लाने वाले लोगों से जूते-चप्पल कार्यालय के बाहर खुलवाए, ताकि कार्यालय में साफ-सफाई शानदार रहे, अशोक शर्मा को यह सुझाव अच्छा लगा, उन्होंने अपने साथियों से बातचीत की और सुझाव के बारे में बताया, उन्होंने भी तुरंत इस सुझाव पर सहमति प्रदान कर दी, उन्होंने यह व्यवस्था भी शुरू कर दी. स्टाफकर्मियों का कहना है कि लोग अपने घरों के बाहर जूते-चप्पल खोलते है, इसलिए यहां पर आने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना पर दिया जाएगा जोर
आने वाले समय में स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना पर जोर दिया जाएगा, इसकी मॉनीटरिंग के एक लिए एक टीम को गठन किया जाएगा, यह टीम स्कूलों में जाकर सामूहिक प्रार्थना का निरीक्षण किया जाएगा, जिन स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना नहीं होती है, वहां पर पर भी सामूहिक प्रार्थना शुरू करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Weather update: सावन से पहले ही भीगा राजस्थान, 3 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी