Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ में एक लेडी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. घटना तीन दिन पुरानी है. उस वक्त कृषि उपज मंडी समिति के पास स्थित फल सब्जी की दुकान में कोई नहीं था. एक कार सवार महिला ने पहले तो 10 नारियलों का एक कट्टा चुराकर अपनी गाड़ी में रखा. फिर मौका पाकर अनार से भरे दो कार्टून भी गाड़ी में लेकर रफूचक्कर हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन जारी, प्रशासन होश में आओ के लगे नारे


तीन दिन तक व्यापारी को भी इस चोरी का पता नहीं चला. आज जब व्यापारी ने अपना स्टॉक मिलाया तो उसे 10 नारियल और 2 कार्टुन अनार के कम मिले, जिसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक महिला चोरी करती नजर आई हैं, जिसके बाद अज्ञात महिला के खिलाफ व्यापारी ने थाने में भी रिपोर्ट दी है. 


आपको बता दें नवलगढ़ के रहने वाले श्रीराम शर्मा की कृषि उपज मंडी समिति के पास फल सब्जी मंडी में दुकान है। स्टॉक कम होने पर सबसे पहले श्रीराम शर्मा ने पल्लेदारों से इसकी जानकारी ली, लेकिन उन्होंने भी अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सच सामने आया.


यूं कैद हुआ घटनाक्रम
सीसीटीवी फुटेज में एक स्विफ्ट कार दुकान के सामने आकर रूकती है. इस कार से काले कपड़े पहने हुए एक महिला नीचे उतरकर सीधे दुकान पर आती हुई दिखाई देती है. इसके बाद दुकान के बरामदे में रखी एक थैली उठाकर ले जाती है. इस थैली में 10 पानी के नारियल थे. वह थैली गाड़ी में रखकर वापस दुकान पर आती है और दो पेटी अनार की उठाकर कर ले जाती है. 


गाड़ी में पिछे बैठा हुआ आदमी गाड़ी का गेट खोलता है. महिला अनार की पेटी गाड़ी में रख देती है और वह गाड़ी में आगे बैठकर रफूचक्कर हो गई. चोरी हुए माल की कीमत तीन हजार रुपए बताई जा रही है. माल चुराने वाली महिला के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


Reporter: Sandeep Kedia