नरहड़ में केवीके के लिए संसद में बोले सांसद नरेंद्र कुमार, जमीन उपलब्ध है फिर भी हो रही देरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1139380

नरहड़ में केवीके के लिए संसद में बोले सांसद नरेंद्र कुमार, जमीन उपलब्ध है फिर भी हो रही देरी

झुंझुनूं के पिलानी विधानसभा क्षेत्र के नरहड़ में जिले का दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खुलवाने को लेकर लोकसभा में सांसद नरेंद्र कुमार ने आवाज उठाई. लोकसभा में बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.

सांसद नरेंद्र कुमार

Pilani: झुंझुनूं के पिलानी विधानसभा क्षेत्र के नरहड़ में जिले का दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खुलवाने को लेकर लोकसभा में सांसद नरेंद्र कुमार ने आवाज उठाई. लोकसभा में बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. राजस्थान राज्य भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है. राज्य में प्रत्येक जिले में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित है और राज्य में 14 जिले ऐसे हैं. जहां पर दो—दो कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हो चुके हैं. 

यब भी पढ़ें: झुंझुनूं का XEN ठेकेदारों को भेजता है लड़कियों की गंदी तस्वीरें, मैसेज में लिखता है-कैसा लगा आइटम?

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा पंचायत समिति की नरहड़ ग्राम पंचायत में कृषि विज्ञान केंद्र खुलवाने के लिए 92 हेक्टेयर भूमि का नरहड़ पंचायत से प्रस्ताव लेकर सांसद द्वारा वर्ष 2020 में कृषि मंत्रालय के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को भिजवा दिया था, लेकिन अभी तक इस कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है. कृषि विज्ञान केंद्रों को खोलने एवं स्वीकृति जारी करने में भूमि की उपलब्धता नहीं होना सबसे बड़ी समस्या है. ग्राम पंचायत नरहड़ की तरफ से 92 हेक्टेयर भूमि की एनओसी प्राप्त हो चुकी है, जिसकी प्रति एवं आवश्यक दस्तावेज आवश्यक कार्यवाही के लिए कृषि मंत्रालय को भिजवाए जा चुके हैं.

कृषि की आधुनिक तकनीकी को अतिशीघ्रता एवं प्रभावी ढंग से ग्राम स्तर पर किसानों को एवं प्रसार कार्य में लगे प्रसार कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के महत्वपूर्ण कार्य में कृषि विज्ञान केंद्रों का विशेष योगदान रहा है. कृषि कार्यों को गति देने में कृषि विज्ञान केंद्र की जिला स्तर पर अन्य विभागों से जुड़ कर किसान के खेत की पैदावार एवं आमदनी बढ़ाकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहा है. सदन में सांसद ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर झुंझुनूं को भारत का सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र होने का गौरव प्राप्त है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वर्ष 2005-06 में केंद्र को आइईसीएआर बेस्ट केवीके अवार्ड तक से नवाजा गया था. इसी तरह से अन्य कृषि विज्ञान केंद्रों को आगे आने की जरूरत है. क्षेत्र के किसानों की आवश्यकता जागरूकता एवं मांग को देखते हुए जिले में एक और कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम पंचायत नरहड़ में खोला जाए.

Report: Sandeep Kedia

Trending news