मुकदमा दर्ज नहीं करने की लापरवाही पड़ी भारी, गुढ़ागौड़जी SHO और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड
Advertisement

मुकदमा दर्ज नहीं करने की लापरवाही पड़ी भारी, गुढ़ागौड़जी SHO और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

एसपी शर्मा ने बताया कि 11 मई को गुढ़ागौड़जी कस्बे में दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद दो जनों को चोटें आई थी. दोनों अजय और अमित को झुंझुनूं से जयपुर रैफर किया गया था. इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे तहरीर दी. 

मुकदमा दर्ज नहीं करने की लापरवाही पड़ी भारी, गुढ़ागौड़जी SHO और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

Udaipurwati: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा तथा इसी थाने के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र को मुकदमा दर्ज नहीं करने की लापरवाही भारी पड़ी है. झुंझुनूं एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने गुढ़ागौड़जी एसएचओ संजय वर्मा और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन काल में झुंझुनूं पुलिस लाइन में रहेंगे. 

एसपी शर्मा ने बताया कि 11 मई को गुढ़ागौड़जी कस्बे में दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद दो जनों को चोटें आई थी. दोनों अजय और अमित को झुंझुनूं से जयपुर रैफर किया गया था. इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे तहरीर दी. 

इसके बाद पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज नहीं किया. जबकि हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार द्वारा तहरीर देने की जानकारी एसएचओ संजय वर्मा को भी थी लेकिन दो दिनों तक उन्होंने भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया. एसपी के मामला संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज हुआ. इसके बाद नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह को मामले की जांच सौंपी गई. 

यह भी पढे़ं- गलती से भी गूगल पर न सर्च करें ये चीजें, पुलिस सीधे भेज सकती है जेल!

निलंबन काल में कार्यालय झुंझुनूं पुलिस लाइन रहेगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में कुछ लोगों को दस्तयाब किया गया है. वहीं थानाधिकारी संजय वर्मा और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है. निलंबन काल में उनका कार्यालय झुंझुनूं पुलिस लाइन रहेगा. झुंझुनू पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामला संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज नहीं करना बहुत बड़ी लापरवाही है. इन दो घायलों में से एक घायल को छुट्टी दे दी गई है लेकिन एक घायल का इलाज अभी भी जयपुर में चल रहा है. इधर, मामले में दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Trending news