Rajasthan News: झुंझुनूं में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कही ये बड़ी बात
Rajasthan News: झुंझुनूं में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.
Rajasthan News: खेतड़ी उपखण्ड के रामकुमारपुरा में शहीद राम कुमार की 53वीं पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रहे.
शहीद रामकुमार गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
विशिष्ट अतिथि में राजेन्द्र राठौड़, झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबु, खंडेला विधायक सुभाष मील, चूरू विधायक हरलाल सहारण मौजूद रहे. अध्यक्षता खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने की. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद रामकुमार गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया.
शहीद रामकुमार गुर्जर ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी- राठौड़
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शहीद रामकुमार गुर्जर ने 36 कौम को साथ लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और क्षेत्र को लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी थी. समाज में कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने कर्म से कार्य कर समाज को अलग दिशा प्रदान कर अमर हो जाता है. राजनीति में धर्म सेवा और विकास को माना जाता है.
खेतड़ी क्षेत्र 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य-विधायक धर्मपाल गुर्जर
वहीं विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा, ''खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. राज्य में सरकार बने हुए एक साल हुआ है.
खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से जितना विकास हुआ है उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पहली बार पेश हुआ है, जो खेतड़ी में विकास को लेकर बड़ी उपलब्धि है.''
कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मपाल गुर्जर की ओर से उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया.
ये भी पढ़िए