Jhunjhunu:संत समागम और सामाजिक समरसता सम्मान समारोह आयोजित, 51 प्रतिभाओं का सम्मान
Advertisement

Jhunjhunu:संत समागम और सामाजिक समरसता सम्मान समारोह आयोजित, 51 प्रतिभाओं का सम्मान

झुंझुनूं में नर नारायण पारीक सेवा संस्थान व झुंझुनूं नागरिक मंच की ओर से संत समागम व सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

Jhunjhunu:संत समागम और सामाजिक समरसता सम्मान समारोह आयोजित, 51 प्रतिभाओं का सम्मान

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में नर नारायण पारीक सेवा संस्थान व झुंझुनूं नागरिक मंच की ओर से संत समागम व सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता अभियान के संरक्षक नर नारायण पारीक की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित संत समागम में संतों, पूर्व सांसद संतोष अहलावत सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 जनों को सम्मानित किया.

दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज ने कहा कि संतों का सानिध्य जीवन जीने का तरीका बताता है. संतों ने कर्म को सदा बड़ा बताया है. वही ग्रंथ व शास्त्र भी मानव के सद्कर्म ही सही मायनों में असली धर्म बताते है. जाों दूसरों की भलाई का काम करते है. वो ही जिदंगी में सफल हो सकते है. 

ये भी पढ़ें- भरतपुर: बारात में अंबेडकर की तस्वीर छीन तोड़ने का मामला, 4 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, नाराज लोग पहुंचे एसपी ऑफिस

शॉल ओढ़ा व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित 

इस मौके पर खासोली धाम चूरू के नवरत्न गिरी महाराज, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, चंचलनाथजी टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी, ताराचंद गुप्ता, मनोज मील, बीएल सावन, उमर कुरैशी, रमाकांत पारीक, मुश्ताक अली कासमी आदि ने संबोधित किया. संत समागम व सामाजिक समरसता सम्मान समारोह में चार संतों समेत 51 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इसमें झुंझुनूं नागरिक मंच के राजेश चावरिया, सांडी देवी, मातूराम चावरिया, शारदा देवी, उमाशंकर महमियां, पार्षद संजय पारीक, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पार्षद विनोद जांगिड़, मनोज सैनी, चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रदीप सैनी, संदीप चावरियां, अशोक प्रजापति, एमडी चोपदार, मुरारी सैनी, दीपक शुक्ला, कृष्ण कुमार दायमा, हरिराम वर्मा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सीताराम बास बुडाना, राकेश सिरोवा, सुभाष योगी व संगीता योगी, मूलचंद झाझड़िया, शिखा व निशा कुमावत, देवकीनंदन कुमावत, मधु शर्मा, संतोष डूलगच, आरिफ मोहम्मद खान, कमलकांत शर्मा, सज्जन कुमार शर्मा, सीए सुनील कुमार पाटोदिया, एडवोकेट अमित शर्मा, डॉ. योगिता शर्मा, डीएस रुहेला, नीरजा माेदी, भावना शर्मा, सपना राणासरिया, रामगोपाल महमिया, जमील पठान, सभापति नगमा बानो, सरोज, हीना कौशर, रेणु झाझड़िया, जयप्रकाश शर्मा, विकास शर्मा, अल्ताफ अली कच्छावा, इमरान बड़गुर्जर, कैलाशचंद्र टेलर, हाजी अनवर खोखर, नरेंद्र व्यास का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझड़िया व संयोजक डॉ. विद्या पुरोहित ने किया.

कार्यक्रम में रहे गणमान्य लोग मौजूद

समारोह में सुरेंद्र छावसरी, ममता शर्मा, इब्राहिम खान, योगेंद्र मिश्रा, डॉ. महेश कड़ेवासरा, डॉ. पंकज पारीक, कैप्टन टीपू सुल्तान, राकेश सहल, महावीर भीमसरिया, जाकिर अब्बासी, विकास पुरोहित, मारिया सैनी, रफीक अहमद खान, पवन सैनी, मुश्ताक अली कासमी, एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारुकी, महेश जीनगर, उमर कुरैशी, श्याम सुंदर सोनी, रतन बगड़िया, राजेंद्र सैन सारथी, ख्यालीराम गुरी, दिलीप सिंह बड़ागांव, दीपचंद, जुल्फीकार अली, रामसिंह नावरिया, हीरालाल चंदेल, सुभाष डिग्रवाल, सुमेर संह करणावत, जयसिंह चाहर, पूर्णाराम भांबू, रामनिवास सोनी, अशोक, सहदेव, तैयब अली रंगरेज, शिवकुमार जांगिड़, महमूद खान, पीके शर्मा, मदनलाल शर्मा मझाऊ, डॉ. जितेंद्र भांबू, ख्वाजा आरिफ, मेहमूद अली, जमील पठान, रतन बगड़िया, कालूराम खींची, विकास शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, सपना राणासरिया, प्रवीण स्वामी समेत अन्य मौजूद रहे.

Trending news