25 लाख घरों में यज्ञ का लक्ष्य, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का आयोजन
Advertisement

25 लाख घरों में यज्ञ का लक्ष्य, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का आयोजन

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में भी रिकॉर्ड 1400 से ज्यादा घरों में यज्ञ का आयोजन किया गया. इसके लिए गायत्री परिवार के सदस्यों ने घर घर जाकर हवन सामग्री बांटी थी

25 लाख घरों में यज्ञ का लक्ष्य, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का आयोजन

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की तरफ से आज और कल, दो दिनों में देश के 25 लाख घरों में यज्ञ करने का आह्वान किया गया है. जिसके तहत आज झुंझुनूं जिले में 15 से 17 हजार घरों में यज्ञ का आयोजन सुबह 8 से 11 बजे के बीच किया गया.

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में भी रिकॉर्ड 1400 से ज्यादा घरों में यज्ञ का आयोजन किया गया. इसके लिए गायत्री परिवार के सदस्यों ने घर घर जाकर हवन सामग्री बांटी थी. पहले चिड़ावा में 500 घरों में यज्ञ करने का आह्वान कर लक्ष्य लिया गया था. लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए ये संख्या 1400 घरों तक पहुंच गई. 25 गायत्री मंत्र और  4 महामृत्युंजय मंत्रों के साथ हर घर में हवन की अग्नि प्रज्ज्वलित हुई.

हवन के जरिए लोगों ने विश्व समृद्धि, सुख शांति और बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए आहुतियां दी. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की तरफ से समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहते हैं और लोगों को परिवार के साथ जोड़ने की कोशिश की जाती है. इस आयोजन के साथ पूरे देश में 25 लाख घरों में यज्ञ का लक्ष्य रखा गया है.

रिपोर्टर : संदीप केडिया

 

Trending news