Corona In Rajasthan: इस जिले में आए कोरोना के 234 नए मामले, कुल आंकड़ा 403 तक पहुंचा
Advertisement

Corona In Rajasthan: इस जिले में आए कोरोना के 234 नए मामले, कुल आंकड़ा 403 तक पहुंचा

राजस्थान के बाड़मेर जिले में कोरोना के 234 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 403 तक पहुंच गया है. वहीं जिले में प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है.

Corona In Rajasthan: इस जिले में आए कोरोना के 234 नए मामले, कुल आंकड़ा 403 तक पहुंचा

Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार अब कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना के 234 पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस का आंकड़ा 403 पहुंच गया है. अचानक जिले में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से हरकत में आ गया है.

प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू किया है. बाड़मेर सीएमएचओ डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Barmer: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचे विधायक मेवाराम, सीएम गहलोत ने जाना हाल

डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि 4 जिलों में अब तक 35 प्रतिशत 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. साथ ही वैक्सीनेशन अभियान लगातार युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने आमजन से भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही 60 साल की अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और बीमारी से पीड़ित लोगों से भी प्रिकॉशन डोज लगाने की अपील की है.

Report- Bhupesh acharya

Trending news