Delhi के बाद Jodhpur की महिला ने Police के सामने काटा हंगामा, Photos हुईं Viral
Advertisement

Delhi के बाद Jodhpur की महिला ने Police के सामने काटा हंगामा, Photos हुईं Viral

चेकिंग के दौरान आज जोधपुर के महामन्दिर चौराहे पर एक महिला के बिना हेलमेट पर चालान बनाने पर सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. 

महिला का कहना था कि वह अकेली बिना हेलमेट नहीं जा रही थी.

Jodhpur: प्रदेश भर में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार (State Government) ने जन अनुशासन पखवाड़ा लगा रखा है. पखवाड़े के तहत पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. 

यह भी पढे़ं- Covid-19: थोड़ी सी कमाई, जान पर भारी, Curfew के बीच लोग कर रहे दुकानदारी

इसी चेकिंग के दौरान आज जोधपुर के महामन्दिर चौराहे पर एक महिला के बिना हेलमेट पर चालान बनाने पर सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. महिला का कहना था कि वह अकेली बिना हेलमेट नहीं जा रही थी. कई  लोग बिना हेलमेट के जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी का चालान नहीं बनाया. ऐसे में उसका चालान क्यों बनाया गया? 

यह भी पढे़ं- कोरोना संक्रमित मरीज ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

क्या कहना है महिला का
महिला का कहना है कि उसके सिर में दर्द होने के कारण वह हेलमेट नहीं पहन सकती, लेकिन पुलिस ने उनके एक बहाने नहीं सुने और चालान बना दिया. चालान बनाने पर महिला ने तकरीबन 1 घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा करती रही. आखिरकार महामंदिर थाना अधिकारी लेखराज मौके पर पहुंचे और महिला से समझाइश कर मौके से रवाना किया. इस हंगामे के दौरान आस-पास लोगों की  भीड़ जमा हो गई, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

Reporter- Bhawani bhati

 

Trending news