Barmer: बजरी विवाद के चलते किया हमला, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Advertisement

Barmer: बजरी विवाद के चलते किया हमला, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में बजरी को लेकर आए दिन मारपीट ,वाहनों में तोड़फोड़ की वारदातों से आमजन में दहशत है.

 

 बालोतरा क्षेत्र में बजरी को हुई मारपीट

Barmer: बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में बजरी को लेकर आए दिन मारपीट ,वाहनों में तोड़फोड़ की वारदातों से आमजन में दहशत है. लूनी नदी में बजरी के अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए रॉयल्टी ठेकेदार के आदमियों व बजरी माफियाओ में टकराव से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उपखण्ड के गोल गांव में शाम को एक घर के आगे कार्य कर रहे मजदूरों पर गाड़ियों में आए एक दर्जन से अधिक लोगो ने हमला बोल दिया,लाठियों और सरियों की मारपीट की. जिसमें  दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 हमलावरों पर ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप भी लगाए, घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Report: Bhupesh Acharya 

Trending news