Barmer: 2 माह का मासूम आया कोरोना पॉजिटिव, राजकीय अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement

Barmer: 2 माह का मासूम आया कोरोना पॉजिटिव, राजकीय अस्पताल में चल रहा है इलाज

उससे पहले ही बाड़मेर जिले में एक 2 माह का मासूम कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसका बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो फिलहाल मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है. 

मासूम का अभी बिना ऑक्सीजन के ही इलाज चल रहा है.

Barmer: जिले में भले ही कोरोना संक्रमण (Corona infection) धीरे-धीरे कम हो रहा है और कोरोना की तीसरी लहर बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Corona में कांग्रेस युवा नेता आजाद सिंह आये आगे, लगातार कर रहे मदद

 

उससे पहले ही बाड़मेर जिले में एक 2 माह का मासूम कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसका बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो फिलहाल मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की हौसला अफजाई के लिए गीत का विमोचन, थारी सेवा माहि चौकस दिन-रात

बाड़मेर राजकीय अस्पताल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया नोखड़ा निवासी एक 2 माह के मासूम को खांसी और बुखार होने के चलते माता पिता उसको तीन दिन पहले राजकीय अस्पताल लेकर आये थे, जिसके बाद उसका कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया तो उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

मासूम की हालत स्वस्थ है
मासूम का अभी बिना ऑक्सीजन के ही इलाज चल रहा है. साथ ही उसकी हालात एकदम स्वस्थ है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश चौहान ने बताया पिछले 1 महीने में 31 मासूमों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से चार मासूम कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से तीन मासूम कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे लेकिन इस 2 माह के न तो माता-पिता कोरोना संक्रमित थे और न ही ये मासूम किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है. उसके बावजूद 2 माह के मासूम का कोरोना स्वास्थ्य विभाग सहित बाड़मेर जिले के लिए चिंता का विषय बन गया है.

Reporter- Bhuesh Acharya

 

Trending news