Barmer Samachar: Gudamalani Police की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी 10 लाख की अवैध शराब
Advertisement

Barmer Samachar: Gudamalani Police की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी 10 लाख की अवैध शराब

पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा एक सप्ताह में अवैध शराब जब्ती की दूसरी बड़ी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Barmer: जिले के गुड़ामालानी थाना पुलिस (Gudamalani Thana Police) ने इस सप्ताह में अवैध शराब माफिया (Illegal liquor mafia) के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात ले जाए जा रहे अवैध शराब (Illicit liquor) से भरे हुए ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- Barmer: लापरवाह डंपर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, CCTV में वारदात कैद

गुड़ामालानी थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी (Mularam Chaudhary) ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली मध्य प्रदेश पासिंग ट्रक शराब भरकर गुजरात ले जाया जा रहा है, जिस पर थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने गुजरात जाने वाले मेगा हाईवे पर डाबड़ गांव के पास नाकेबंदी करवा कर ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें चावल की भूसी के कट्टो के नीचे राजस्थान निर्मित 253 पेटी अवैध शराब की छुपाई हुई पाई गई.

यह भी पढ़ें- Barmer : Border के पास के गांव में मिला मोर्टार बम, इलाके में फैली दहशत

इस पर पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर जोधपुर निवासी चालक आंखी खान पुत्र कमरूद्दीन खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से अवैध शराब प्राप्त करने और आगे सप्लाई करने के संबंध में अनुसंधान और पूछताछ की जा रही है. 

जब्त अवैध शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा एक सप्ताह में अवैध शराब जब्ती की दूसरी बड़ी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई है.

Reporter- Bhupesh Acharya

 

Trending news