राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) जिले में पुलिस की मुस्तैदी से एक बालिका का दुष्कर्म (Rape) होने से बच गया और समय रहते आरोपी भी पकड़ा गया.
Trending Photos
Sirohi: राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) जिले में पुलिस की मुस्तैदी से एक बालिका का दुष्कर्म (Rape) होने से बच गया और समय रहते आरोपी भी पकड़ा गया. घटना की जानकारी सीएम गहलोत (CM Gehlot) को मिलते ही उन्होंने उस कांस्टेबल से फोन पर बात की जिन्होंने घटना को देख तंरत गश्तीदल तक सूचना पहुंचवाई और महज 4 मिनट में टीम मौके पर पहुंच गई. जिससे बालिका को बचाया जा सका. सीएम गहलोत ने कांस्टेबल लाभू सिंह और पुलिस गश्त दल को इसके लिए शाबासी भी दी. इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया.
यह भी पढ़ें: एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत पर पहले 3 मंत्रियों के इस्तीफ़े, अब 9 नेता ऐसे जो निभा रहे दोहरी भूमिका
दरअसल अभय कमांड सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कांस्टेबल लाभू सिंह को कुछ ऐसा दिखा कि वो तुरंत हरकत में आ गए. पता चला कि पुलिस ने एक पार्क में 50 साल के अधेड़ को 6 साल की मासूम के साथ गंदी हरकत करते हुए देख लिया था. समय रहते पुलिस पहुंची और बालिका बच गई. पुलिस की मानें तो आरोपी बालिका का दुष्कर्म करने वाला था. पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बालिका को छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना 10 फरवरी की बताई है.
सिरोही में 10 फरवरी की शाम पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में CCTVमें देख महज 4मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचा लिया।कांस्टेबल श्री लाभूसिंह से फोन पर बात कर उन्हें व पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता हेतु शाबाशी दी pic.twitter.com/HNVzrDu7PC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2022
10 फरवरी की शाम को हुई ये वारदात
पुलिस के मुताबिक अभय कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से इलाके की निगरानी की जा रही है. 10 फरवरी की शाम को कमांड कंट्रोल सेंटर में तैनात कांस्टेबल लाभू सिंह को सीसीटीवीकी निगरानी करते समय कालकाजी तालाब की पाल पर एक बाइक सवार 6 साल की बच्ची साथ दिखा. जब कैमरे को फोकस कर ध्यान देखा तो होश उड़ गए. आरोपी बच्ची का दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था. इधर कांस्टेबज लाभू सिंह ने इसकी सूचना कोतवाली सिरोही को दी जिसके बाद पुलिस गश्ती दल प्रभारी समय सिंह ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. देखा कि आरोपी बच्ची के साथ आपत्ति जनक हालत में था. पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को बचा लिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.