बिलाड़ा के गांवों में बिजली कटौती से आमजन परेशान, मरीजों को भी हो रही है दिक्कत
Advertisement

बिलाड़ा के गांवों में बिजली कटौती से आमजन परेशान, मरीजों को भी हो रही है दिक्कत

शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. दिन में किसी समय, सुबह दोपहर और शाम को बिजली गायब हो जाना आम बात हो गई है. सुबह शाम बिजली गायब रहने के साथ ही लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है.

बिलाड़ा के गांवों में बिजली कटौती से आमजन परेशान, मरीजों को भी हो रही है दिक्कत

Bilara: जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड में भीषण गर्मी मे हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे के बजाय मुश्किल से तीन-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है, जितनी देर बिजली जाती है, उसमें भी वोल्टेज के कारण लोगों का बुरा हाल रहता है.

शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. दिन में किसी समय, सुबह दोपहर और शाम को बिजली गायब हो जाना आम बात हो गई है. सुबह शाम बिजली गायब रहने के साथ ही लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है.

य़ह भी पढे़ं- पुलिस कार्यशैली के खिलाफ डूंगरपुर के शराब ठेकेदार लामबंद, 2 करोड़ के राजस्व का नुकसान

बिजली कटौती से ज्यादा दिक्कत लोकल फाल्ट के कारण आ रही है. भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है. इससे कम क्षमता के ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, जिससे अन्य बिजली के उपकरण भी खराब हो जाते हैं. घंटों बिजली गायब रहना आम बात हो गई है. भीषण गर्मी के घंटों बिजली गायब रहने से लोग बुरी तरह तिलमिला रहे हैं. ग्रामीण इला को की हालत वह खराब है, जहां लोग बिजली के बिना अपनी फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. बिजली का संकट दिनों-दिन घर आता जा रहा है.

बिजली की आवाजाही जारी 
बिलाड़ा उपखंड में बिजली की आवाजाही जारी है. इस दौरान मुश्किल से तीन और 4 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करते हैं तो अधिकारी जवाब देते हैं कि लाइन में फॉल्ट हो गया है, इसलिए बिजली नहीं आ रही है और बिजली विभाग यह नहीं कहते हैं कि इस समय बिजली आ जाएगी. अधिकारी कहते हैं कि गांव में मामूली बिजली कटौती होती हैं जबकि हकीकत यह है कि घंटों तक बिजली नहीं आती है. इसे ग्रामीण परेशान हो जाते हैं. बिजली विभाग के अधिकारी रट-रटाया जवाब देते हैं कि जल्दी ही बिजली का संकट दूर हो जाएगा. बिजली की कटौती से जल संकट की गहराता जा रहे हैं और बिजली कटौती के समय लोगों के घरों में पानी की नहीं पहुंच रहा है इससे पानी के लिए महिलाओं और ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है.

बिजली कटौती के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन
कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती के विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी है. इसका विरोध उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि इस समय परीक्षाएं चल रही है और गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटौती से कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही हैं और पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा है. 

कार्यकर्ताओं ने बिजली व्यवस्था सुधारने के साथ ही अघोषित बिजली कटौती बंद करने ट्रिपिंग की समस्या समाधान करने एवं पेयजल समस्या का समाधान करने आदि जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

Trending news