Bhopalgarh: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर डूडी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1127558

Bhopalgarh: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर डूडी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस दौरान चेयरमैन डूडी ने जाखड़ को भरोसा देते हुए कहा कि भोपालगढ़ क्षेत्र में खेती-बाड़ी को एक बार फिर किसानों के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. 

 Bhopalgarh:  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर डूडी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Bhopalgarh: पाली के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ किसान नेता बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में राजस्थान स्टेट एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन रामेश्वर डूडी से एवं युवा नेता रामचंद्र जलवानिया ने खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना से मुलाकात की. साथ ही भोपालगढ़ क्षेत्र में कृषि एवं खेलों के विकास से जुड़े विविध मुद्दों पर भी चर्चा की.

एसपीएम कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामचंद्र जलवानिया ने बताया कि जयपुर प्रवास के दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में उन्होंने एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान स्टेट एग्रो बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी से मिलकर भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार गिरते जा रहे भूजल स्तर को देखते हुए कृषि को बढ़ावा देने एवं किसानों की स्थिति समृद्ध करने से जुड़े विविध मुद्दों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें- PM के रंग में रंगे जोधपुरवासी, मोदी मास्क पहनकर खेल रहे फूलों की होली

साथ ही क्षेत्र के कम पानी में अधिक खेती को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को भी भोपालगढ़ क्षेत्र में अच्छी तरह से लागू करने को लेकर भी रूपरेखा बनाई. इस दौरान चेयरमैन डूडी ने जाखड़ को भरोसा देते हुए कहा कि भोपालगढ़ क्षेत्र में खेती-बाड़ी को एक बार फिर किसानों के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर युवा नेता रामचंद्र जलवानिया ने भी खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना से मुलाकात कर भोपालगढ़ क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को तराशने के लिए भोपालगढ़ और नाड़सर के साथ अन्य जगहों पर नए खेल मैदान बनाने की भी मांग रखी. साथ ही खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त खेल सुविधाएं देने का भी आग्रह किया. इस दौरान पूर्व सांसद जाखड़ और जलवानिया के साथ क्षेत्र के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Report-Arun Harsh

Trending news