Bhopalgarh: फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके
महिलाओं ने कहा कि शोभा गोटेचा और दमयंती देवी ने कहा कि रंगों का यह पर्व फागोत्सव आदिकल से मनाया जा रहा है. हमारे भगवान श्री कृष्ण मथुरा-वृंदावन में इस पर्व एवं खासकर फागोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाते थे
Bhopalgarh: होली के पावन पर्व को लेकर कस्बे के गोटेचा बालाजी मंदिर प्रांगण में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया और इस मौके पर सजी-धजी महिलाओं ने गीत-नृत्य के साथ रंग-गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी.
स्थानीय महिला कार्यकर्ता शोभा रमेशभाई दाधीच ने बताया कि स्थानीय गोटेचा बालाजी मंदिर में दधिमति भजन मंडली के सान्निध्य में कस्बे की मातृ शक्ति ने होली पर्व को लेकर फागोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला कार्यकर्ता सरोज ने कहा कि रंगों का यह त्याेहार होली का उत्सव हमारे लिए उत्साह और उमंग लेकर आता है. हम अपने बीच हुए मनमुटाव को भूलकर रंगों में घुल-मिल जाते हैं.
इस त्योहार के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व की धूम रहती है. शोभा गोटेचा और दमयंती देवी ने कहा कि रंगों का यह पर्व फागोत्सव आदिकल से मनाया जा रहा है. हमारे भगवान श्री कृष्ण मथुरा-वृंदावन में इस पर्व एवं खासकर फागोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाते थे और इसी परंपरा को निभाते हुए जगह-जगह फागोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान गोटेचा बालाजी मंदिर में महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के साथ-साथ भोलेनाथ और बालाजी के भजन भी गाए.
ये भी पढ़ें- Bhopalgarh: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर डूडी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
साथ ही एक-दूसरे को रंग-गुलाल और अबीर लगाकर फाग के गीतों पर थिरकते हुए फागोत्सव मनाया. इस अवसर पर कई महिलाओं ने राधा-कृष्ण का स्वांग भी रचाया और कृष्ण भक्ति के भजनों पर भी खूब जमकर थिरकीं. फागोत्सव कार्यक्रम में भारती, श्वेता, कृष्णा, नीलू, सारिका, आयुषी, रजनी, सीता, शिखा, शशि, जयश्री, सरोज, ममता, रामगीता, अर्चना, पिंकी, माला, मुन्नी, छोटी और राधाप्यारी समेत आसपास के मोहल्लों की कई महिलाएं और बालिकाएं भी उपस्थित थीं.
Report-Arun Harsh