रहवासी मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
Advertisement

रहवासी मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

राजस्थान के जैसलमेर जिले के नोख गांव में आज प्रजापत मोहल्ले में शाम अचानक एक रहवासी के घर में आग लग गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले के नोख गांव में आज प्रजापत मोहल्ले में शाम अचानक एक रहवासी के घर में आग लग गई. देखते-देखते ही आग की लपटों में पूरा घर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों की मदद से कुछ समान बाहर निकाला गया लेकिन अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया. 

यह भी पढ़ें-वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, महंगाई भत्ता 28 से बढ़कर हुआ 31 प्रतिशत

इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को दिया, जिस पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा घरेलू सामान सहित 10 क्विंटल सोनामुखी और घरेलू मिट्टी के बर्तन जलकर नष्ट हो गए. मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण युवा पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था, जिस पर काबू पाने में मुश्किलें होने लगी. गोदावरी ग्रीन एनर्जी सोलर प्लांट कि दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग बाबूराम प्रजापत के घर लगी. वहीं मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए.

Report-Shankar Dan

Trending news