पाकिस्तान की जेल में बंद गेमरा राम की परिजनों के नाम चिट्ठी, लिखा- मैं जल्द वापस आऊंगा
गेमराराम प्रेमिका के परिजनों से पकड़े जाने के डर से तारबंदी लांघकर 4 नवंबर 2020 को पाकिस्तान चला गया था.
Barmer: पिछले 11 महीनों से पाकिस्तान की जेल (Pakistan Jail) में बंद गेमरा राम की वतन वापसी की अब उम्मीद जगी है. गेमरा राम ने पाकिस्तान जेल से अपने परिजनों के नाम दो पेज की चिट्ठी व सेल्फी भेजी है, जिसमें उसने चिट्टी में कहा कि मैं अभी तक सकुशल हूं और आज मेरी कोर्ट (Court) में पेशी है और आज मेरा फैसला होगा साथ ही उसने परिजनों से भारत सरकार (Indian Government) से जल्द उसकी रिहाई करवाने की भी बात कही है. ताकि वह जल्द से जल्द पाकिस्तान जेल से छूट कर घर वापस भारत (India) आ सके. परिजनों को लिखी चिट्ठी में गैमरा राम ने अपनी प्रेमिका के लिए भी पैगाम भेजा है कि वह जल्द वापस लौटेगा.
सरहदी बाड़मेर जिले (Barmer News) के सीमांत कुम्हारों का टिब्बा, सज्जन का पार निवासी गेमराराम प्रेमिका के परिजनों से पकड़े जाने के डर से तारबंदी लांघकर 4 नवंबर 2020 को पाकिस्तान (Pakistan) चला गया था. 5 जनवरी को पाकिस्तान ने इसकी जानकारी दी. खुलासा होने के बाद गेमराराम की वतन वापसी के प्रयास प्रारंभ हुए. इस बीच 24 जनवरी को गेमराराम को हैदराबाद पाकिस्तान की जेल में भेज दिया गया. गेमराराम की रिहाई के लिए भारत सराकर के गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पाकिस्तान सरकार को दस्तावेज भेजे हैं और उसकी रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jodhpur में दिल दहलाने वाली वारदात आई सामने, घर में मिले एक ही परिवार के 4 लोगों के शव
पाकिस्तान जेल में बंद गैमराराम ने अपने परिजनों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें गेमराराम (Gemra Ram) ने लिखा है कि मैं यहां सकुशल हूं, आशा करता हूं कि आप सभी सकुशल होंगे. सबसे पहले मैं आप सभी से माफी चाहता हूं. इस चिट्टी में गेमरा राम ने अपनी प्रेमिका के नाम का जिक्र करते हुए लिखा है कि मैं उससे बहुत प्यार करता था इसलिए मैंने हर बात आपके खिलाफ की. जब तक मैं समझ पाया तब तक मैंने हद पार कर दी. इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. हो सके तो मुझे माफ कर देना मैंने यहां आकर सबसे बड़ी गलती कर दी है.
गेमराराम ने चिट्ठी में अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मेरी वजह से पूरे परिवार को शर्मिंदा होना पड़ा और परिवार की इज्जत चली गई. लेकिन मैं जल्द वापस आऊंगा आगे से मेरी वजह से आपको कोई परेशानी नहीं होगी. गेमराराम ने चिट्ठी में अपनी प्रेमिका के नाम का जिक्र करते हुए हाल-चाल भी पूछा है उसका क्या हुआ वह कैसी है? उसकी शादी हुई या नहीं वो कैसी है? हो सके तो उसे पैगाम देना की यही उम्मीद है कि जल्दी लौट कर आऊंगा.
यह भी पढ़ें- Barmer में मौसमी बीमारियों का खौफ, डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 153
गेमराराम ने चिट्ठी में बताया कि वह हैदराबाद की जेल में भारतीय लोगों के साथ है जो गुजरात (Gujarat) के है और समुद्र में मछली पकड़ने का काम करते थे. उसने चिट्ठी में लिखा कि भारत सरकार पाकिस्तान हाईकमान से बात करें ताकि वह जल्दी छूट कर अपने घर वापस आ सके. चिट्ठी में लिखा है कि आज के बाद वापस कभी बात नहीं हो पाएगी जब तक वह छूट नहीं जाता है. इसके साथ ही गैमरा राम ने एक सेल्फी ली भेजी है.
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति M Venkaiah Naidu का जोधपुर दौरा, काजरी परिसर में देखे शोध कार्य
वही पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि गैमरा राम ने पाकिस्तान से चिट्ठी भेजी है. इसका पता करवाया जाएगा और बीएसएफ ऑफ पाक रेंजर्स की फ्लैग मीटिंग के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी कब रिहाई होगी. बीजराड़ थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर कैमरा राम को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
वहीं, गेमरा राम के बूढ़े माता-पिता के रो-रो कर आंखों के आंसू सूख गए हैं और पाकिस्तान से बेटे की रिहाई की टकटकी लगाए हुए बेटे की वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
Report- BHUPESH ACHARYA