सायला थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले क्षेत्र के उनड़ी-पाथेड़ी मार्ग पर दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलर्स के साथ हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.
Trending Photos
Jalore: सायला थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले क्षेत्र के उनड़ी-पाथेड़ी मार्ग पर दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलर्स के साथ हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. लूट का मुख्य आरोपी उनड़ी का ही रहने वाला है, जो दो महीने से गांव आया हुआ था.
इसने अपने साथ बेंगलुरू में साथ काम कर चुके दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है, उनके कब्जे से लूटी गई 11.145 किलो चांदी व 28.435 ग्राम सोने के जेवरात भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार लूट की घटना होने के बाद एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन करते हुए खुलासा किया. लूट की वारदात के बाद आरोपी सूरत में जेवरात बेचने गए थे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने सूरत के खटोदरा पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-बढ़ती जा रही है तेल-घी की कालाबाजारी, सामान खरीदने से पहले हो जाइए सावधान.
जिस पर खटोदरा पुलिस ने वहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को सायला पुलिस ने सूरत जाकर आरोपी उनड़ी निवासी टीकमाराम उर्फ दिनेश (20) माली पुत्र लच्छाराम माली, गुजरात के बनासकांठा के डीसा के रबारी वास निवासी निरवभाई (20) पुत्र तलजाभाई रेबारी व बागरा पुलिस थाना क्षेत्र के बाकरारोड निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू (20) पुत्र अमराराम माली को गिरफ्तार किया.
थाना सायला पर गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता से निगरानी के दौरान संदिग्ध आरोपियों की लोकेशन सूरत शहर में आई. सूरत की खटोदरा पुलिस को अवगत करवाया गया. आरोपीगण टीकमाराम उर्फ दिनेश माली व निरवभाई रबारी को प्रकरण में चोरी किए गए 11.145 किलोग्राम चांदी के विभिन्न जेवरात व 28.435 ग्राम सोने के विभिन्न जेवरात साथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-'भीनमाल मांगे नर्मदा नीर आंदोलन' जारी, 45 दिन से धरने पर बैठे हैं लोग.
दो आरोपी सूरत में गहने बेचने के लिए गए थे. वहां पर पुलिस को सूचना मिलने पर खटोदर पुलिस ने जोगानी माता मंदिर के पास खड़े लुटेरे टीकमाराम और नीरव रेबारी को गिरफ्तार किया. तीसरे आरोपी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू माली को सरहद बाकरारोड से गिरफ्तार किया गया.
प्रकरण का मुख्य आरोपी टीकमाराम उर्फ दिनेश माली उनड़ी गांव में श्रीनाथ ज्वैलर्स के संचालक प्रदीप सोनी निवासी पांथेडी से लूट के लिए करीब दो महीने से प्लान बनाए हुए थे. उसने बेंगलुरू में पहचान वाले निरवभाई और जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू को लूट के लिए बुलाया और उनड़ी आकर रैकी की थी. वह पहले से ही ज्वैलर के माल के साथ आने-जाने का समय की रैकी कर चुके थे.
Report- Bablu Meena