Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer News) के रूपसी पंचायत के तेजुआ गांव स्थित भीलों की ढाणी में मंगलवार रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जमीन विवाद (land dispute) को लेकर हुए इस संघर्ष में 8 से 10 लोगों को चोटें लगी. अस्पताल पहुंचे दोनों गुटों के लोगों ने अपनी-अपनी तरह से विवाद के बारे में बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जारी है सियासी रार! भाकर बोले-2.5 साल में 3 दल बदलने वाले वफादारी की सीख दे रहे


किसी का कहना था कि जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोगों ने पत्थर आदि डाल रखे थे. जब उनका विरोध किया तो कब्जाधारियों ने उन पर तलवार, लाठी व लोहे के सरियों से हमला कर दिया. वहीं, सामने वाले गुट ने कहा कि जमीन उनकी खुद की है।भीलों की ढाणी के कुछ लोग इस संघर्ष में घायल हो गए, जिन्हें जवाहर अस्पताल लाया गया. 


पुलिस (Jaisalmer Police) की एक टीम मौके पर पहुंची तो दूसरी टीम अस्पताल आई. देर रात तक दोनों पक्षों की ओर से किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. पुलिस ने भर्ती हुए घायलों से बयान लिए और मामले की जांच शुरू कर दी है. 


जानकारी के अनुसार इस संघर्ष में राधा, गुड्डी, निजरा, ममता, तेजमाल, ओमप्रकाश, रतन व पुरखाराम को गंभीर चोटें आई है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना अधिकारी प्रेम दान रतनू ने बताया कि दो गुटों में पुरानी रंजीत के साथ जमीन को लेकर झगड़ा हुआ है, जिसकी पुलिस थाना मामले की जांच कर रहा है.


यह भी पढ़ें- राजस्थान में मुख्यमंत्री वर्चुअल, जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं: सतीश पूनिया