Jaisalmer Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में मंगलवार को दो पर्यटकों कारों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन पर्यटक गंभीर घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के चांधन गांव के पास मंगलवार शाम दो पर्यटक कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों कारों में सवार तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों पर्यटकों को 108 एम्बुलेंस द्वारा लाठी चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को जैसलमेर रेफर कर दिया, जहां पर तीनों घायलों का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के चांधन गांव के पास मंगलवार देर शाम भीषण सड़क हादसा देखने को मिल, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विश्राम स्थल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर दो पर्यटकों कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों कारों के परखच्चे से उड़ गए. घटना में गुजरात निवासी शिल्पा बहन, रमिला बहन तथा अमरूद भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भाटी तथा 108 एम्बुलेंस चालक रामप्रकाश बिश्नोई, ईएमटी महिपाल विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कारों में फंसे हुए सभी घायलों को बाहर निकाला तथा 108 एम्बुलेंस द्वारा लाठी चिकित्सालय लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए तीनों घायलों को जैसलमेर रेफर कर दिया, जहां तीनों घायलों का उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना से हेड कांस्टेबल चुका कुमारी, चांधन पुलिस चौकी से विकास कुमार, मनमोहन सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद घायलों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर
Rajsamand News: राजसमंद में सवारियों से भरी बस गड्ढे में गिरी
राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के गुंजोल के पास एक निजी सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी. बस सूरत की ओर जा रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी. हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन बड़ा नुकसान होने से टल गया. घटना की सूचना मिलते ही नाथद्वारा व श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लेकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: निजी दौरा या चुनावी मंथन? झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने ली संगठन की नब्ज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!