रिश्तेदार ही निकला दरिंदा, घर में घुसकर किया 4 साल की बच्ची का रेप
कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया हैं. 4 वर्षीय मासूम को घर में अकेली देखकर एक दूर के रिश्तेदार ने दुष्कर्म (Rape) कर दिया. मामला लेटा गांव का हैं. मासूम (Minor Girl Rape) को पीड़िता की मां-पिता कोतवाली पुलिस थाने लेकर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए मासूम को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया.
Trending Photos

Jalore: कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया हैं. 4 वर्षीय मासूम को घर में अकेली देखकर एक दूर के रिश्तेदार ने दुष्कर्म (Rape) कर दिया. मामला लेटा गांव का हैं. मासूम (Minor Girl Rape) को पीड़िता की मां-पिता कोतवाली पुलिस थाने लेकर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए मासूम को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया.
वहीं, देर रात को पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर आरोपी देबावास निवासी नारायण पुत्र नेनाराम मेघवाल को हिरासत में ले लिया हैं. पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता को रिपोर्ट देकर बताया कि देबावास निवासी नारायण मेघवाल पीड़िता के घर पर आया था, जहां पर बच्ची को अकेली देखकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने पॉक्सो में मामला (POCSO Act) दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनियां ने बताया कि मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला आते ही दर्ज कर मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.
यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case में अब एक और बड़ा खुलासा, 'देवी' जी खोलेंगी सबकी पोल
रिश्तेदार ही निकला दरिंदा
मासूम के मां का रिश्ते में आरोपी भाई, पिता के साथ घर आकर कर दिया गंदा काम पुलिस रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने बताया कि वो देबावास गए हुए थे. आरोपी नारायण के साथ बाइक पर सवार होकर दोपहर 3 बजे के करीब अपने गांव पहुंचे. जहां पर खाना खाने के बाद पिता घर में बैठे थे. जबकि मां घरेलू सामान लाने के लिए दुकान पर चली गई थी. अकेली 4 वर्षीय मासूम को देखकर आरोपी ने दुष्कर्म कर दिया. मासूम के चिल्लाने पर पिता दौड़कर पहुंचे तब तक आरोपी घर से मौका देखकर फरार हो गया.
आरोपी हैं पीड़िता के ननिहाल पक्ष का
जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता के ननिहाल पक्ष का हैं, जो पीड़िता के मां का दूर के रिश्ते में भाई लगता हैं. पिता के साथ घर पर पहुंचकर आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म कर दिया. पुलिस ने देर रात को मामला दर्ज करते हुए थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जगह-जगह दबिश देकर आरोपी को दबोच कर हिरासत में ले लिया हैं.
यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case: 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों से जुड़ा केस, हाई कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मासूम को मेडिकल को लेकर अस्पताल में ले जाया गया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया जा रहा हैं, हालांकि अब तक मासूम के स्वास्थ्य में सुधार हैं. घटना की सूचना के बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनियां, डीएसपी हिम्मत चारण, थानाधिकारी अरविंद कुमार समेत अस्पताल पहुंचे. कलेक्टर और एसपी मासूम के स्वास्थय समेत पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Report- Bablu Meena
More Stories