Jodhpur: सपना था थानेदारनी बनने का, पुलिस ने फर्जी कांस्टेबल बन तस्करी करने के लिए किया गिरफ्तार
मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का गढ़ बनते जा रहे जोधपुर में तस्करों और ड्रग बेचने वालों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला जोधपुर में सामने आता.
Jodhpur News: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का गढ़ बनते जा रहे जोधपुर में तस्करों और ड्रग बेचने वालों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला जोधपुर में सामने आता. जहां कभी पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखने वाली महिला अधिकारी तो नही बन पाई लेकिन पैसे कमाने के लालच में उसने फर्जी पुलिस कांस्टेबल की वेशभूषा पहनकर ड्रग तस्करी शुरू कर दी. जब यह महिला ड्रग के साथ पुलिस के हाथ चढ़ी तो पूरा खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने लूनी के फींच निवासी ट्विंकल विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी मीनाक्षी लेघा ने बताया कि रातानाडा थाना पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि सेनापति भवन और आस-पास के क्षेत्र में युवक ड्रग और अफीम खरीदते है. उनको सप्लाई एक युवती करती है. इस पर पुलिस की टीम लगाई गई. कांस्टेबल पूनाराम को इसकी पुख्ता जानकारी मिली. पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी. गुरुवार शाम को गश्त के दौरान सेनापति भवन चौराहे के पास एक युवती पुलिस को देख घबरा गई. भागने लगी तो पुलिस को शक हुआ. उसे पीछा कर पकड़ा गया. उसकी पहचान पुलिस ट्विंकल विश्नोई के रूप में हुई. उसको हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर उसके पास 15 ग्राम एमडी ड्रग्स व 52 ग्राम अफीम का दूध मिला. लूणी के बीच निवासी ट्विंकल विश्नोई का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया और उसे देखना शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गए.
मोबाइल में ट्विंकल पुलिस की वर्दी में नजर आई. उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यहां हॉस्टल में रहती है. पुलिस की वर्दी पहन कर गाड़ी से ड्रग और अफीम लेने जाती थी. कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ड्रग गोविंद विश्नोई देता था. पुलिस उसे भी पकड़ने का प्रयास कर रही है. 24 वर्षीय ट्विंकल विश्नोई ने पुलिस को बताया कि वह 2 साल से एक पीजी हॉस्टल में रह रही है. अभी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है. साथ में वह सब इंस्पेक्टर की तैयारी भी कर रही है. उसे गोविंद ने इस काम में लगाया. ड्रग लाने के बाद आस पास रहने वाले युवाओं को वह बेचती थी. जोधपुर व आसपास के क्षेत्र में कई बार यह बात सामने आ चुकी है कि कई पुलिसकर्मी मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी में सहयोग करते है. गत वर्ष डोडा तस्करी के आरोप जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कॉन्स्टेबल हरिराम बिश्नोई को सेवा से बर्खास्त किया गया था. गत वर्ष एसीपी जयप्रकाश अटल ने उसकी कार से 23 किलो डोडा पोस्त बरामद किया था.
मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय ने इतने लोगों को किया डेट! फेमस हुईं तो छूटते गए रिश्ते