Jodhpur: आमतौर पर पुलिस है जो अपराधियों को पकड़ने के अलावा राजनेताओं की सुरक्षा में लगी रहती है और जनता की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास करती रहती है लेकिन इस बार पुलिस को पानी की भी सुरक्षा करनी पड़ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर में जलदाय विभाग द्वारा इंदिरा गांधी नहर की साफ-सफाई और रख-रखाव को लेकर 60 दिन का क्लोजर लिया हुआ है लेकिन इस क्लोजर के दौरान ही पंजाब से आने वाली मुख्य नहर भी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण से अब जोधपुर 28 मई को पहुंचने वाला पानी 2 जून के आस-पास पहुंचेगा, ऐसे में जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा 3 दिन का शटडाउन लेकर लोगों को पानी दिया जा रहा है. 


वहीं इस जल संकट के बीच में पानी माफिया कहीं पानी की चोरी नहीं कर ले और आक्रोशित लोग जल को लेकर कहीं विरोध प्रदर्शन नहीं करे, जिसके लिए जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि वह इस पानी की समस्या का समाधान होने तक जोधपुर के तमाम फिल्टर हाउस और पंप हाउस की निगरानी करेंगे. 


बता दें कि हर साल इंदिरा गांधी नहर और राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की साफ-सफाई को लेकर 60 दिन का क्लोजर लिया जाता है लेकिन इस बार भीषण गर्मी और लोगों की पानी की ज्यादा डिमांड को देखते हुए जलदाय विभाग के हाथ पैर फुले हुए हैं और ऐसे में जल संकट के बीच में जिला प्रशासन ने भी 9 आर ए एस अफसर के साथ-साथ 18 लोगों की टीम बनाकर जोधपुर जिले में पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं.


पानी की समस्या को लेकर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिस पर लोगों द्वारा पानी की डिमांड करने के साथ ही टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा, इसके अलावा जिला कलेक्टर ने जोधपुर की जनता से अपील भी की है कि लोग पानी का अपव्यय नहीं करें अन्यथा जोधपुर नगर निगम द्वारा पानी का अपव्यय करने वाले लोगों के खिलाफ शास्ति लगाकर पेनल्टी वसूली जाएगी, फिलहाल कह सकते हैं कि जोधपुर मुख्यमंत्री के गृह नगर में अब पानी पर पुलिस का पहरा है.


Report: Arun Harsh


यह भी पढ़ें - जोधपुर की सड़कों पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत का दिखा अलग अंदाज, दौड़ाई हार्ले डेविडसन