Jodhpur Lok Sabha Election 2024: करणसिंह उचियारड़ा के खिलाफ चार मामले दर्ज, नामांकन पत्र में दी ये जानकारियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2186896

Jodhpur Lok Sabha Election 2024: करणसिंह उचियारड़ा के खिलाफ चार मामले दर्ज, नामांकन पत्र में दी ये जानकारियां

Jodhpur Lok Sabha Election 2024: जोधपुर से कांग्रेस उम्मीदवार पर चार आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, इनका नाम है करण सिंह उचियारड़ा.बीते दिन नामांकन पत्र में उन्होंने कई अपनी निजी जानकारियां साझा कीं. 

 

चित्र नामांकन पत्र दाखिल करते हुए.

Jodhpur Lok Sabha Election 2024: जोधपुर कांग्रेस उम्मीदवार और रिअल स्टेट टाइकून करणसिंह उचियारड़ा ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचन विभाग को दिए अपने शपथ पत्र में करीब 50 करोड़ रुपए की सपंति की घोषणा की हैं, जिसमें स्वयं उनकी,पत्नी,अविभजित हिंदू परिवार व पुत्री की संपति का विवरण दिया गया है. उनके पास 9 लाख की घड़ी है,जबकि पत्नी के पास 14 लाख रुपए की डायमंड ज्वेलरी भी है.

इसके अलावा इसी शपथ पत्र में उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज होने भी जानकारी दी गई है. हालांकि उनको इन मामलों में आरोपी सिद्ध नहीं करने की जानकारी भी दी गई है. करोड़ों की संपति के बावजूद उनके पास अपनी गाड़ी नहीं हैं. मंगलवार को दाखिल किए अपने नामांकन में उन्होंने अपनी आमदनी स्त्रोत वेतन,किराया,व्यापार,खेती और ब्याज दर्शाया है.

पति-पत्नी दोनों की संपत्ति करोड़ों में

शपथ पत्र में करण सिंह ने 16 करोड़ 18 लाख 50 हजार 968 रुपए की चल व 39 करोड़ 63 लाख 15 हजार 330 रुपए की अचल संपति बताई है.इसमें उनके आफिस, होटल, घर व प्लॉट्स हैं. पत्नी सुप्रिया के पास 4 करोड़ 68 लाख 8 हजार 278 रुपए की चल व 9 करोड़ 88 लाख 95 हजार 188 रुपए की अचल संपत्ति बताई है. इसके अलावा उचियाडा व उनकी पत्नी पर करीब 17 करोड रुपए के लोन भी हैं. उन्होंने खुद पर 15 करोड़ और पत्नी पर 2 करोड़ से ज्यादा की देनदारी बताई हैं.

प्रत्याशी पर चार मामले दर्ज

करणसिंह उचियाडा के खिलाफ चार आपराधिक मामले भी चल रहे हैं. यह सभी मामले चैक अनादरण व जमीनी सौदों से जुड़े हैं. इनमें कई में जांच चल रही हैं.कोर्ट से आरोपी किसी में सिद्ध नहीं हुए हैं.

करणसिंह उचियारड़ा (कांग्रेस) हाथ में नगदी 3 लाख 07 हजार 310 रुपए की है.
पत्नी सुप्रीया 19 हजार 044 रुपए हैं.
करणसिंह उचियारड़ा (कांग्रेस) की चल संपत्ति 16 करोड़ 18 लाख 50 हजार 968 रुपए की है.
पत्नी सुप्रीया चल संपत्ति 4 करोड़ 68 लाख 8 हजार 278 रुपए है.
करणसिंह उचियारड़ा (कांग्रेस) अचल संपत्ति 39 करोड़ 63 लाख 15 हजार 330 रुपए है.
पत्नी सुप्रीया अचल संपत्ति 9 करोड़ 88 लाख 95 हजार 188 रुपए

करणसिंह उचियारड़ा (कांग्रेस)सोना चांदी डायमंड

पुश्तैनी सोना- 621 ग्राम ( 41.20 लाख )
सोना खरीद - 546 ग्राम ( 31.50 लाख )
चांदी - 4 किलो ( 1.55 लाख )
डायमंड रिंग - 2 लाख 52 हजार
पत्नी सुप्रीया सोना
पुश्तैनी - 1 किलो 300 ग्राम ( 91 लाख )
खरीद - 65 ग्राम ( 4.10 लाख )
चांदी - 800 ग्राम ( 56 हजार )
डायमंड रिंग - 14 लाख 36 हजार

Reporter- Rakesh Kumar Bhardwaj

ये भी पढ़ें- राजस्थान में एक और 'लव जिहाद' की दास्तां, FB पर दोस्ती कर हिंदू लड़की को बनाया 'आयशा', फिर...

 

Trending news