Jodhpur News: रोडवेज निगम प्रशासन के पूर्व कर्मचारी परेशान, अपने ही पैसो के लिए काटना पड़ रहा है चक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2131718

Jodhpur News: रोडवेज निगम प्रशासन के पूर्व कर्मचारी परेशान, अपने ही पैसो के लिए काटना पड़ रहा है चक्कर

Rajasthan News: रोडवेज निगम प्रशासन के पूर्व कर्मचारियों को कोई भी रिटायरमेंट के बाद का लाभ मिल रहा है. पूर्व कर्मचारियों को अपने ही पैसों के लिए यहां-वहां चक्कर काटना पड़ रहा है. इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए अब पूर्व कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. 

Roadways Corporation Former Employees

Jodhpur News: रोडवेज निगम प्रशासन अपने पूर्व कर्मचारियों के साथ ही धोखा कर रहा है. विभाग की ओर से अक्टूबर 2022 से अब तक रिटायर हुए कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है. इसी मामले को लेकर मंगलवार ( 27 फरवरी ) को रोडवेज के पूर्व कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताई. साथ ही ज्ञापन सौंप कर जल्द रिटायरमेंट के बाद का लाभ दिलवाने की मांग की. 

विभाग के पूर्व कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
ज्ञापन में पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि अक्टूबर 2022 से रिटायर हुए कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का रिटायरमेंट के बाद का लाभ रोडवेज प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया है. जबकि यदि यह रुपए उन्हें मिले, तो इससे उन्हें आर्थिक तौर पर संबल भी मिलेगा. कई बार बताने के बावजूद भी रोडवेज निगम प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी बेटी की शादी भी होनी है, जिसके लिए भी पैसों की जरूरत है. वहीं, कुछ कर्मचारी मकान भी बनाना चाहते हैं, लेकिन पैसों के अभाव में यह काम भी बाधित पड़ा है. ऐसे में विभाग के पूर्व कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से समाधान की गुहार लगाई. 

ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाशों का भुगतान न होने परेशान 
प्रमोद लोढ़ा ने बताया 31 मई 2023 को रिटायर हुए थे, लेकिन आज तक उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ रोडवेज की ओर से नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 मई 2024 को उनकी बेटी की शादी है. सरकार यदि जल्द पैसे दे, तो वह अपनी बच्ची की शादी आराम से कर सकें. वहीं, लालचंद ने बताया अक्टूबर 2022 से अब तक 1024 अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो चुके हैं, जिन्हें अभी तक ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाशों का भुगतान नहीं हुआ है. इसके चलते कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- Jaipur News: ऋणी व्यक्ति से नहीं वसूला जा सकता 60% ब्याज, DRT का आदेश

Trending news