Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी टैक्स चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया और इस कार्रवाई के तहत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 524 करोड़ रुपये की जीएसटी टैक्स चोरी किया गया.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी टैक्स चोरी करने के बड़े मामले का जोधपुर पश्चिम पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थाना देवनगर, जिला विशेष टीम एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुटरचित तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी फर्म, बैंक खाता, ई-मेल आईडी आदि बनाकर जीएसटी टैक्स चोरी करने वाली अंतर्राज्य गैंग का खुलासा किया है.
डीसीपी ने बताया कि 22 राज्यों में कुल लगभग 240 फर्मों में लगभग 524 करोड़ रुपये का जीएसटी टैक्स चोरी किया गया, जिसमें से 278 करोड़ रुपये की फर्जी बिलों के आधार पर जीएसटी इनपुट ली गई है और 246 करोड़ रुपये की जीएसटी इनपुट पास ऑन की गई है. डीसीपी ने बताया कि अब तक कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
240 फर्मों में 44 फर्मों की पहचान ई मेल एड्रस, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर के आधार पर एवं अन्य 196 फर्मों की पहचान अन्य डेटा बेस के आधार पर की गई. कुल 240 फर्मों में से 152 फर्मों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अलग-अलग राज्यों से संबंधित जीएसटी विभाग द्वारा पूर्व में जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया.
राजस्थान में रजिस्टर्ड 29 फर्मों में से 16 फर्मों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन जीएसटी विभाग द्वारा पूर्व में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया था. इसमें जोधपुर में कुल 17 फर्म रजिस्टर्ड थी, जिसमें से 9 फर्मों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा पूर्व में ही रद्द कर दिया गया और शेष रही 8 फर्मे सेंट्रल जीएसटी जोधपुर की टैक्स एंटी विजन ब्रांच द्वारा 19.06.2025 को कार्रवाई की गई तो सभी 8 फर्मे अपने रजिस्टर्ड पते पर संचालित नहीं होना पाया गया.
इस मामले में दरअसल खुलासा तब हुआ जब पुलिस को पता चला कि कुछ ई मित्र संचालक फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड बना रहे हैं, जिस पर पुलिस ने उन पर निगाहे रखनी शुरू कर दी तो पता चला के इसके जरिए बैंक खाते खोलकर फर्जी फर्म बनाई और जीएसटी टैक्स चोरी का कारोबार संचालित कर रहे हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!