Rajasthan News: जोधपुर में निजी अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर के पाली रोड पर स्थित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में निशुल्क जांच और ऑपरेशन कराने आए एक युवक की ऑपरेशन थियेटर में तबीयत बिगड़ने और बाद में उसको डाक्टरों के उच्च इलाज के नाम पर एम्स में रेफर करने और एम्स में पहुंचते ही मृत घोषित करने से आहत मृतक युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने आज अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
पुलिस और परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार संजय कॉलोनी प्रताप नगर क्षेत्र में रहने वाले टैक्सी चालक और होमगार्ड प्रेम कुमार पुत्र मांगीलाल भील ने अपने पेनिस में तकलीफ के कारण इस निजी अस्पताल में 17 जून को चेकअप कराया था और उसको 18 जून को भूखे पेट बुलाकर ऑपरेशन थियेटर में लेकर गए थे, जहां ऑपरेशन करने के दौरान लगाए बेहोशी के इंजेक्शन के बाद वो होश में नहीं आया और 18 को तो डॉक्टरों ने उसे अपने अस्पताल के आईसीयू में ही रखा और 19 जून की दोपहर बाद सघन उपचार के नाम पर परिजनों को गुमराह कर एंबुलेंस में डालकर एम्स भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि जब वो उसे एम्स लेकर गए और एंबुलेंस से लाईफ सपोर्ट हटाकर एम्स में शिफ्ट किया तो उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पहले एम्स में पंगा किया और बाद में विवेक विहार पुलिस को सूचना दी. परिजन कल ही निजी अस्पताल पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे, जबकि मृतक का शव एम्स की मोर्चरी में रखा है.
मृतक के तीन छोटी बच्चियां और एक पुत्र है. मृतक के भाई बालकिशन ने इस संबंध में विवेक विहार थाने में रिपोर्ट दे रखी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. आज सुबह से निजी अस्पताल के बाहर और अंदर करीब तीन सौ से ज्यादा परिजन और समाज बंधु प्रदर्शन कर रहे है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी अतिरिक्त जाब्ता लेकर समझाइश का प्रयास करने में जुटे हुए है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!