Jodhpur: उड़ान योजना का हुआ शुभारंभ, कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
Advertisement

Jodhpur: उड़ान योजना का हुआ शुभारंभ, कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

उड़ान कार्यक्रम शुभारंभ के साथ वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित  किया गया.

उड़ान योजना का हुआ शुभारंभ

Jodhpur: महिला एवं बाल विकास विभाग उड़ान कार्यक्रम शुभारंभ के साथ वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित  किया गया. जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड मुख्यालय पर महिला अधिकारिता और आईसीडीएस द्वारा उड़ान योजना का शुभारंभ किया गया और वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan: ग्रामीण इलाकों में बेटियां होने पर रखते है अनचाहा नाम, जानिए क्या है वजह

कार्यक्रम में सुपरवाइजर महिला अधिकारिता हरकू भाकर ने बताया कि महिलाओं में स्वच्छता को राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए उड़ान योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और व्यक्तिगत स्वच्छता के संदर्भ में परामर्श भी दिया गया. इस दौरान अम्मा कार्यक्रम की ब्लॉक संयोजक रेखा मीणा द्वारा अम्मा कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया.

यह भी पढ़ें - राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रतन लाल रेगर, पंचायत समिति सदस्य भावना मेघवाल, लेखाकार शालिनी चांडक, सुपरवाइजर हरकू भाकर, शारदा व्यास, लिपिक ऋषभ तिवाडी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वर्ल्ड विजन इंडिया रेखा मीणा, पोषण मिशन के तहत ब्लाक कोऑर्डिनेटर देवराजसिंह, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे.

Trending news