PM के रंग में रंगे जोधपुरवासी, मोदी मास्क पहनकर खेल रहे फूलों की होली
फाग उत्सव में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम को नाच गाने और मस्ती के साथ होली मनाई जा रही है. कई जगह फूलों से होली खेली जा रही है तो कई जगह रंग-बिरंगे गुलाल के साथ होली खेल कर खुशियों से मना रहे हैं लेकिन इस होली पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है.
Jodhpur: कोरोना काल के 2 साल बाद बिना किसी प्रतिबंध के होली का उत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं. फाल्गुन मास में भगवान श्री कृष्ण के साथ होली खेलने के आयोजन मंदिरों में चल रहे हैं.
फाग उत्सव में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम को नाच गाने और मस्ती के साथ होली मनाई जा रही है. कई जगह फूलों से होली खेली जा रही है तो कई जगह रंग-बिरंगे गुलाल के साथ होली खेल कर खुशियों से मना रहे हैं लेकिन इस होली पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है.
यह भी पढे़ं- राजेंद्र राठौड़ के तल्ख तेवर, बोले- मंत्री को बुलाओ, नहीं तो मैं भी CM की कुर्सी पर बैठ जाऊंगा
देश में पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद परिणाम आने पर चार राज्यों में बीजेपी सरकार बना रही है तो कार्यकर्ता भी फुल जोश में नजर आ रहे हैं. जोधपुर में इस बार होली खास मनाई जा रही है. इस होली के रंग में मोदी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. मोदी मास्क पहनकर महिला एवं पुरुष ढोल नगाड़ों पर थिरक रहे हैं तो खास आकर्षण का केंद्र भी मोदी बने हुए हैं. इस होली को खास तौर से मनाने की तैयारियां हर कोई कर रहा है, वहीं, होली का रंग व्यापारियों पर इतना चढ़ा है कि माल की किल्लत भी साफ नजर आ रही है तो कहीं जगह रंगारंग होली के कार्यक्रम में हर कोई झूम कर मस्ती में नाच गा रहा है. जोधपुर में हुए एक फाग महोत्सव में महिला और पुरुष सभी ने भगवान के साथ होली खेलते समय अपने फेस पर मोदी का मास्क लगाया और होली की मस्ती में झूमे लगे.
क्या कहना है आयोजक का
फाग महोत्सव का आयोजन करने वाले रामकिशोर गहलोत ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी तो सभी लोगों ने एक मांग की कि मोदी के फेस मास्क लगाओगे तो हम लोग जमकर इस उत्सव को मनाएंगे उनकी मांग को मानते हुए मोदी के फेस मास्क मंगाए गए और जैसे ही मोदी के मास्क पहुंचे तो महिलाओं ने अपने चेहरे पर लगाया और जमकर नाचने लगीं. इस नाच गाने में वृद्ध महिलाएं सहित हर कोई जमकर नाच रहा था और मोदी मोदी के नारे लगाते हैं.
रिपोर्टर: अरुण हर्ष