बाहर लगा था ताला और अंदर चल रहा था सैकड़ों लोगों का खाना, देखकर दंग रह गया प्रशासन
Advertisement

बाहर लगा था ताला और अंदर चल रहा था सैकड़ों लोगों का खाना, देखकर दंग रह गया प्रशासन

पाली के सोजत में लॉकडाउन में चोरी छिपे रोक के बावजूद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.

मामला सोजत उपखण्ड के बिलावास गांव का है.

Pali : प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने के लिए लगातार प्रयासों में जुटी हैं, लेकिन लारपवाह कुछ लोगना केवल सरकारी की कोशिशों को पलीता लगा रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. पाली के सोजत में लॉकडाउन में चोरी छिपे रोक के बावजूद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में लगेंगे सरकारी हॉस्पिटल के बचे वेंटिलेटर-ऑक्सीजन, फ्री में मिलेगी सुविधा

मामला सोजत उपखण्ड के बिलावास गांव (Pali News) का है. तहसीलदार दीपक सांखला को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहंचे और वहां का नजारा देखकर दंग रह गये. शादी समारोह के सैकड़ों लोगों का खाना तैयार था. एक बड़े हॉल में सैकड़ों की तादात में महिला-पुरूष आराम से खाना खा रहे थे.

सोशल डिस्टन्सिंग की जमकर धज्जियां (Corona guideline ) उड़ाई गई. कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था. प्रशासन को खबर न हो इसके लिए बाकायदा आयोजन स्थल के बाहर ताला लगा दिया गया था. तहसीलदार ने एक लाख का चालान का जुर्माना किया और एक महीने के लिए भवन को सीज कर दिया.

सरकार और प्रशाशन बार-बार कोशिश कर रहा लोगों को जागरूक करने के लिए, लेकिन आज भी लोग लापरवाह बने हुए जिस्की सजा आमजन और निर्दोष को उठानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में कोविड मरीजों को भर्ती करने से मना नहीं कर सकेंगे अस्पताल, फ्री में मिलेगा एबुंलेंस

Trending news