Rajasthan News: बांग्लादेश को लेकर विपक्ष के द्वारा दिए गए बयानों पर मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी का भारत है. यहां कोई कुछ करने से पहले 10 बार सोचेगा.
Trending Photos
Rajasthan Politics: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से बात करते हुए कहा कि जया बच्चन के द्वारा जिन शब्दों का इस्तेमाल आसन के लिए किया गया, ठीक नहीं है.
जया बच्चन के बर्ताव पर दी प्रतिक्रिया
शेखावत ने कहा कि आसन का सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए. आसन या किसी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने वाली बात न करें. लोकतंत्र में और भारत जैसे देश में इस तरीके बात दुर्भाग्यपूर्ण है. साथी उन्होंने कहा कि अभी हमने हाल ही में देखा राजस्थान में भी इसी तरीके का कुछ देखने को मिला. जिस तरह के शब्दों का प्रयोग आसन के लिए किया गया, वह निंदनीय है और किसी वरिष्ठ नेता के द्वारा किया जाता है, तो अति निंदनीय है.
बजट की घोषणाओं पर बोले शेखावत
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टूरिज्म संविधान के अनुसार राज्य सूची का विषय है जो पूर्ववर्ती सरकार में जो योजनाएं बनी थी, उस योजना के तहत हाल ही में बजट जारी किया गया. लेकिन आने वाले समय में और भी योजनाएं जारी किए जाएंगे. उसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों को भी शामिल किया जाएगा.
शेखावत ने कांग्रेस पर कसा तंज
वहीं, बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है, वह ठीक नहीं है. लेकिन निश्चित रूप से भारत सरकार संपर्क में है और जल्द ही हालत ठीक होने के साथ बांग्लादेश वापस अस्तित्व मे आ जाएगा और इसको पूरा विश्व भी गंभीरता के साथ देख रहा है. वहीं बांग्लादेश को लेकर विपक्ष के द्वारा दिए गए बयानों पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के बयान ठीक नहीं है, लेकिन उन लोगों को यह मालूम नहीं कि यह भारत देश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है. किसी को भी कुछ करने से पहले 10 बार सोचना होगा. वही, एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने बात की है और इस वर्ष के अंत तक एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन को अमिताभ बच्चन से चिढ़ है तो वो जानें..., राज्यसभा हंगामे पर बोले राठौड़