नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लोयी यूनियन की युवा इकाई का अधिवेशन, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग
Advertisement

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लोयी यूनियन की युवा इकाई का अधिवेशन, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग

नेताओं ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इस मांग को लेकर संसद का घेराव करने की चेतावनी दी. इसके बाद भी मांग पूरी नही होने पर भारत बंद की भी चेतावनी दी.

 नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लोयी यूनियन की युवा इकाई का अधिवेशन, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग

Jodhpur: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लोयी जोधपुर मंडल के युवा इकाई का अधिवेशन आज जोधपुर में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में रेलवे नेताओं ने जनवरी 2004 के बाद भर्ती करीब साढ़े सात लाख युवाओं को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल करने की बात कही.

साथ ही नेताओं ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इस मांग को लेकर संसद का घेराव करने की चेतावनी दी. इसके बाद भी मांग पूरी नही होने पर भारत बंद की भी चेतावनी दी. रेलवे कर्मचारी नेताओं का कहना है कि देश मे रेलवे में 2004 के बाद साढ़े सात लाख युवा इससे जुड़े. इनकी सबसे बड़ी मांग है की सेवानिवृत्त के बाद उन्हें पेंशन मिले.

इसको लेकर ना केवल रेलवे बल्कि बैंकिंग, इंश्योरेंस के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे को बचाने के लिए भी 9 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए रेल बचाओ देश बचाओ अभियान शुरू करेंगे.

Reporter- Bhawani Bhati

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल

Trending news