बजट में रजलानी को सौगाते मिलने पर जुलूस का आयोजन, महिलाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत
Advertisement

बजट में रजलानी को सौगाते मिलने पर जुलूस का आयोजन, महिलाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत

भोपालगढ़ विधानसभा के रजलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

बजट में रजलानी को सौगाते मिलने पर जुलूस का आयोजन, महिलाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत

जोधपुर: भोपालगढ़ विधानसभा के रजलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़, प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़, युवा सरपंच पारस गुर्जर ने सम्बोधित किया.

इससे पूर्व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व भोपालगढ़ प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़ का गुरुवार को युवा सरपंच पारस गुर्जर के नेतृत्व में नाड़सर रोड स्थित रजलानी गांव की सरहद से लेकर मुख्य बस स्टैंड तक विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान विभिन्न गली मोहल्ले में जगह जगह पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़ सहित कई नेताओं का पुष्पवर्षा कर साफा व माल्यार्पण करके स्वागत सत्कार किया गया.

बजट में रजलानी को मिली बड़ी सौगातें
गत दिनों जारी किए बजट में रजलानी को ऐतिहासिक सौगात मिलने पर पाली के पूर्व सांसद व किसान नेता बद्रीराम जाखड़ व प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़ का आभार जताने के लिए युवा सरपंच पारस गुर्जर व रजलानी के तमाम ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत कर उनका आभार जताया गया.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक, जवाबदेही कानून समेत कई मुद्दों पर चर्चा

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक व ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि बजट में रजलानी को ऐतिहासिक सौगात मिलने व बजट जारी किए जाने के बाद पहली बार रजलानी आगमन पर किसान नेता व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़ का विशाल जुलूस नाड़सर रोड पर स्थित रजलानी गांव की सरहद से शुरू होते हुए गांव के विभिन्न गली मोहल्ले से होकर गुजरा जिनका जगह जगह पर महिलाओं के द्वारा मंगलगीत गाकर व ग्रामीणों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

स्वागत समारोह में ये लोग रहे मौजूद

मुख्य बस स्टैंड पर ग्रामवासियों द्वारा साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया. गौरतलब है कि गत दिनों जारी किए बजट में रजलानी को करवासड़ों की ढाणी से वाया रजलानी भोपालगढ़ होते हुए खेड़ापा तक की स्टेट हाइवे की राशि स्वीकृत होने, रजलानी उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी की घोषणा करने सहित कई सौगातें मिली है. स्वागत कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़, रजलानी युवा सरपंच पारस गुर्जर, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक शिवकरण सैनी, उपप्रधान दिनेश सांखला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामचंद्र जलवाणिया, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास लूणाराम देवासी, बारनी खुर्द सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल फड़ौदा, रड़ौद प्रतिनिधि रामनिवास पांगा, पपुराम सिराण सहित कई जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे.

रिपोर्टर अरुण हर्ष

Trending news