Pali: देसूरी उपखंड क्षेत्र (Desuri Subdivision Area) के सादड़ी में एक युवक ने अपराध (Crime) की दुनिया का बादशाह बनने की सनक में पूरी फिल्मी स्टाइल में एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Barmer: चचेरे भाई ने गला दबाकर की नवविवाहिता बहन की हत्या, फिर खुद भी खा लिया जहर


आरोपी नरेश ने 8 महीने में 6 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही और सजा नहीं मिलने से नरेश का हौसला बढ़ा और अपराध की ओर कदम बढ़ा दिए. 


यह भी पढ़ें- Jaisalmer : बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 7 हुए घायल


घटना बीते दिन की है. यहां आरोपी सादड़ी निवासी नरेश ने कल दोपहर बाद सादड़ी के मेघवालों का वास निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को घर से बातों में उलझाकर सुनसान नदी के एक किनारे ले गया, जहां ईटों का भट्टा था, वहां आरोपी नरेश माली ने ओमप्रकाश के साथ फिल्मी स्टाइल में ईटों से मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने अपने साथ एक किशोर को भी वीडियो बनाने के लिए साथ ले लिया.


घायल होने पर पहुंचाया अस्पताल
आरोपी नरेश ओमप्रकाश को फिल्मी स्टाइल में डॉन बनकर ईंट से सिर पर वार पर वार कर रहा था. जब उसे पता चला कि ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया है तब आरोपी ने स्वयं किशोर के साथ उसे अस्पताल ले गया. मारपीट में गंभीर घायल युवक ओमप्रकाश को किसी को न बताने की धमकी दी. जब अस्पताल वालों ने परिजनों को बुलाने की बात कही तो आरोपी अस्पताल से फरार हो गया. 


वीडियो को सोशल मीडिया में किया वायरल
फरार होने के बाद आरोपी ने स्वयं डॉन बनने के लिए एव आमजन में भय बनाने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. देर रात दो बजे परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. सादड़ी पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया तो किशोर को संरक्षण में लिया लेकिन मारपीट की वजह अभी सामने नहीं आई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



Reporter- Subhash Rohishwal