Pali: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएफ प्लस पर आना में प्रशिक्षण आरंभ
Advertisement

Pali: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएफ प्लस पर आना में प्रशिक्षण आरंभ

बाली विधानसभा क्षेत्र (Bali Assembly Constituency) के देसूरी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Grameen) के अंतर्गत ओडीऍफ़ प्लस पर तीन दिवसीय क्लस्टर प्रशिक्षण शिविर आना पंचायत के अतिथि गृह में आरम्भ हुआ.

स्वच्छ भारत मिशन

Pali: बाली विधानसभा क्षेत्र (Bali Assembly Constituency) के देसूरी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Grameen) के अंतर्गत ओडीऍफ़ प्लस पर तीन दिवसीय क्लस्टर प्रशिक्षण शिविर आना पंचायत के अतिथि गृह में आरम्भ हुआ.

इस प्रशिक्षण में आना, बडौद, ढालोप, सिंदरली, दादाई, बागोल, नाड़ोल, मोरखा पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक विक्रम सिंह गहलोत ने बताया कि पाली जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेशानुसार केसकेड मॉडल आधारित तृतीय एवं चतुर्थ प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में ठोस एवं कचरा प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा, मैजिक पिट, लीच पिट, नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट ढांचों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Jaisalmer: पद्मश्री अनवर खान को कैबिनेट मंत्री Saleh Mohammad ने शॉल ओढ़ाकर दी बधाई

आना पंचायत में प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक समन्वयक विक्रमसिंह गहलोत, आना सरपंच रेखा चौधरी, सिंदरली सरपंच कानाराम मेघवाल,ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल, उपसरपंच किकाराम, ट्रेनर मोहनसिंह, भारतसिंह राव, पंकज सिंह, राजेन्द्र सिंह गहलोत, हिंगलाज दान, चतराराम देवासी, सन्तोष मीणा, वार्डपंच, आंगनवाड़ी कार्मिक, एएनएम इत्यादि उपस्थित थे.

 

Trending news